Aakash Waghmare
29 Dec 2025
भोपाल के करीब 15 इलाकों में मंगलवार को बिजली कटौती रहेगी। यह कटौती 2 से 6 घंटे तक चलेगी और मुख्य तौर पर महाबली नगर, शक्ति नगर, सांईनाथ कॉलोनी, संत आसाराम फेस-3, दुर्गा नगर समेत आसपास के बड़े क्षेत्रों को प्रभावित करेगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, इसलिए इस दौरान जरूरी काम पहले निपटा लेना बेहतर रहेगा।
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे : अमृत होम्स कॉलोनी, शंकराचार्य फ्लावर सिटी, किलोल बंगलो एवं आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे : महाबली नगर, सांईनाथ, मां पार्वती नगर एवं आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे : प्रगति परिसर एवं आसपास के इलाके
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे : दुर्गा नगर, रेलवे कॉलोनी, बैकुंट अपॉर्टमेंट, शक्ति नगर ए सेक्टर एवं आसपास के इलाके
दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे : ग्लोबल पार्क सिटी कॉलोनी, संत आसाराम फेस-3, एबीडीएल, सेंच्यूरी स्कॉय एवं आसपास के इलाके
बिजली कटौती के दौरान जरूरी काम पहले से निपटाना बेहतर रहेगा, ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।