
उज्जैन। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के पेपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लीक हो गए। गणित, बायोलॉजी और हिंदी समेत अन्य विषयों के पेपर परीक्षा से कई घंटे पहले ही छात्रों तक पहुंच गए। पेपर लीक होने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए पेपर
उज्जैन के छात्रों ने बताया कि परीक्षा से पहले ही टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर पेपर लीक हो चुके थे। गणित का पेपर परीक्षा से 21 घंटे पहले और बायोलॉजी का पेपर दो घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर उपलब्ध था। पड़ताल में पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल पेपर परीक्षा के दौरान बांटे गए पेपर से हूबहू मेल खाते थे।
अधिकारियों को थी जानकारी, फिर भी नहीं हुई शिकायत
पेपर लीक की जानकारी छात्रों और शिक्षकों को पहले से थी। बावजूद इसके, किसी ने भी इस मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से नहीं की। जब मामले की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी (डीओ) आनंद शर्मा को दी गई, तो उन्होंने जांच कराने की बात कही।
टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर मिले पेपर
एक 12वीं कक्षा के छात्र ने बताया कि पहला पेपर 16 जनवरी को था। एग्जाम खत्म होने के बाद दोस्तों ने बताया कि पेपर टेलीग्राम पर पहले ही उपलब्ध था। इसके बाद छात्र को भी टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। 17 जनवरी के हिंदी पेपर और 20 जनवरी के गणित पेपर भी सोशल मीडिया पर लीक हो गए।
प्रिंसिपल के पास होता है लॉगिन पासवर्ड
माशिमं के नियमों के अनुसार, परीक्षा के पेपर एक दिन पहले विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं। प्रिंसिपल के पास लॉगिन पासवर्ड होता है, जो पेपर को डाउनलोड कर उनकी फोटोकॉपी करवाते हैं। संभावना जताई जा रही है कि प्रिंसिपल या अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण पेपर लीक हुए हैं।
जांच में पाया गया कि पेपर Munna Bhai YT, MP Bord Official, SDL Classes जैसे इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लीक किए गए। इन अकाउंट्स पर पेपर के साथ उनके सॉल्यूशन भी अपलोड किए गए।
डीओ ने कहा- जांच कराएंगे, लापरवाहों पर होगी कार्रवाई
डीओ आनंद शर्मा ने स्वीकार किया कि पेपर लीक की शिकायतें सामने आई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
(नोट- पीपुल्स अपडेट इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। इस्तेमाल किए गए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया से लिए गए हैं।)
One Comment