ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP NEWS : स्वास्थ्य विभाग में होंगी 46 हजार भर्तियां, बिजली के लिए 24 हजार करोड़ की सब्सिडी; आचार संहिता के बाद पहली कैबिनेट बैठक में हुए अहम फैसले

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लेते हुए स्वास्थ्य महकमे में प्रदेश में 46 हजार से ज्यादा नए पदों को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी देते हुए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि एमपी में हेल्थ सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए 46 हजार 491 नए पदों को मंजूरी मिली है। ये पद पैरामेडिकल स्टाफ, तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के लिए होंगे। कैबिनेट ने एक अन्य फैसले में बिजली के लिए 24 हजार 420 करोड़ की सब्सिडी को भी इस बैठक में मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि एमपी में घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को बिजली में छूट दी जाती है। सब्सिडी की ये रकम बिजली कंपनियों को भुगतान की जाएगी।

बदले नियम, 600 डॉक्टरों की होगी सीधी भर्ती

कैबिनेट बैठक में एक बड़ा निर्णय डॉक्टरों के खाली पदों को लेकर भी लिया गया है। प्रदेश सरकार ने यह तय किया है कि एमपी के हेल्थ डिपार्टमेंट में खाली पड़े सीनियर डॉक्टर्स के 1214 पदों में से आधे 607 पद अब सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। ये पद लंबे समय से रिक्त हैं और इन पदों को प्रमोशन के जरिए भरा जाना था। इसके साथ ही कैबिनेट में एक अन्य अहम फैसला लेते हुए भोपाल गैस राहत विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाले हॉस्पिटल्स में डेपुटेशन पर अन्य विभागों से डॉक्टर भेजने को मंजूरी दे दी है। अब तक ये विभाग केवल संविदा के डॉक्टरों के भरोसे ही चल रहा था, लेकिन अब अन्य विभागों से प्रतिनियुक्ति पर आने वाले डॉक्टरों की नियुक्ति से यहां बेहतर इलाज मिल सकेगा।

तीन यूनिवर्सिटी विभाग से संबद्ध

सागर में रानी अवंतिका बाई लोधी यूनिवर्सिटी, खरगोन में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय और गुना में तात्या टोपे विश्वविद्यालय को अब प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध कर दिया गया है। कैबिनेट के फैसले के बाद अब इन तीनों यूनिवर्सिटी को राज्य सरकार संसाधन उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने ये तय किया है कि इस साल को गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जाएगा और गौवंश को सड़कों से गौशाला तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही कैबिनेट ने तय किया है कि बीमार गोवंश के लिए होगा बेहतर चिकित्सा और घायल गोवंश को गौशाला तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार हाइड्रोलिक वाहन तैनात करेगी।

https://x.com/psamachar1/status/1800436855436923193

सीएम, पीएम और केंद्रीय मंत्रियों को दी बधाई

इससे पहले कैबिनेट शुरू होने से पहले सीएम डॉ मोहन यादव को एमपी में 29 में से 29 लोकसभा सीटें जीतने पर मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बधाई दी। कैबिनेट बैठक से पहले नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पीएम बनने पर भी बधाई दी गई। इसके साथ ही एमपी से पांच लोकसभा सांसदों और एक राज्यसभा सांसद को भी केंद्रीय मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी गईं। कैबिनेट में इस बात पर भी चर्चा हुई कि एमपी के ये मंत्री प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें- INDORE NEWS : ट्रेन से टुकड़ों में महिला की लाश मिलने का मामला, ऋषिकेश पहुंची ट्रेन में मिले बाकी हिस्से, बेरहम कातिल का कोई सुराग नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button