Peoples Reporter
3 Sep 2025
Peoples Reporter
26 Aug 2025
Wasif Khan
23 Aug 2025
Peoples Reporter
19 Aug 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कोलकाता में भारी हंगामा देखने को मिला था। जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ गोपाल मुखर्जी की गलत छवि पेश करने के आरोप पर FIR दर्ज हुई थी। इन सभी विवादो को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने अपना रिएक्शन दिया है।
मिथुन चक्रवर्ती ने विवादो को लेकर कहा कि विवाद तो सिर्फ बंगाल में शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी मेरे जन्म से पहले की है, जब 1946 में दंगे हुए थे, फिल्म के माध्यम से हम लोग सच्चाई पेश कर रहे हैं। नोआखाली नरसंहार ऐसी घटना थी, जिसे आज की जनरेशन को जानना चाहिए। नोआखाली में हत्याएं हुई थी। उसके बाद क्या हुआ था किसी को नहीं पता है। पूरी सच्चाई जाननी है तो फिल्म देखनी पड़ेगी।
एक्टर ने कहा कि ऐसा क्यों किया गया मुझे समझ में ही नहीं आ रहा है। लोगों ने ट्रेलर देखा नहीं और विवाद शुरू कर दिया था। यह सब पहले से नियोजित था। अगर ट्रेलर देखने के बाद किसी सीन पर आपत्ति होती तो मैं समझता कि उन लोगों का विरोध सहीं है लेकिन ट्रेलर लॉन्च से पहले ही, बिना ट्रेलर देखे तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया।
मिथुन ने कहा वो लोग केस करेंगे, हम कोर्ट भी जाएंगे लेकिन फिल्म जरूर रिलीज होगी। सच्चाई को लोग रोक नहीं सकते। ट्रेलर लॉन्च इवेंट रोक दिया ठीक है, लेकिन यूट्यूब पर ट्रेलर देखने से किसी को नहीं रोक पाए, ट्रेलर लोगों ने खूब देखे और अच्छे व्यूज मिले। गोपाल मुखर्जी की गलत छवि पेश करने के आरोप पर एक्टर ने कहा फिल्म देखने के बाद बोलिए कि गलत दिखाया गया है कि नहीं।
एक्टर बोले कि फिल्म विवक ने सही तथ्यों और सबूतों के आधार पर बनाई है। जिसकी उन्होंने पूरी रिसर्च की है। मेरे किरदार के बारे में पहले ही कह दिया कि वह फिल्म की आत्मा है। विवेक की मुझे सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वो बनावटी और फालतू चीजों को नहीं बनाते हैं।