Shivani Gupta
16 Dec 2025
वरुण कुमार चौहान, रायपुर। हाल में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित कोपरा जलाशय को रामसर साइट घोषित किया गया। प्रदेश अन्य स्थानों स्थित प्राकृतिक जलाशयों सौंदर्य से भरपूर जलाशयों को रामसर साइट घोषित करने के क्या प्रयास किए जा रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना की राज्य में स्थिति जैसे कई सवालों पर हमने बिलासपुर सासंद और केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu) से प्रधानमंत्री आवास, छत्तीसगढ़ का स्वच्छता मॉडल आदि विषयों पर बातचीत की। प्रस्तुत है इस बातचीत के प्रमुख अंश...
उत्तर : जैव विविधता के लिए विश्व में एक समझौता हुआ है कि हर देश में जहां-जहां जलाशय हैं उन्हें रामसर साइट के रूप में चिह्नित किया जाए और उनका संरक्षण किया जाए। हमने केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से इस बारे में बातचीत की। छग सरकार की ओर से प्रस्ताव मिला। इसके बाद केंद्र की ओर से इसे स्वीकृति मिल गई। इस तरह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित में कोपरा जलाशय को पहली रामसर साइट घोषित किया गया। गिधवा परसदा के लिए भी मैंने बात की है। इसके अलावा धमतरी, बस्तर और सरगुजा सहित जिन जगहों पर बड़े जलाशय हैं और प्रवासी साइबेरियन पक्षी वहां आते हैं उन स्थानों को रामसर साइट घोषित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

उत्तर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश के नागरिकों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में एक करोड़ आवास स्वीकृत किए। हर व्यक्ति के लिए स्वयं का मकान आवश्यक होता है। एक वह समय था, जब नारा लगाया जाता था कि गरीबी हटाएंगे, भूख मिटाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री (PM Modi) को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने गरीब का दर्द समझा और करोड़ों गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास बनाकर सबको सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। प्रधानमंत्री आवासों में लाइट, पानी और उज्जवला योजना के जरिए गैस सिलेंडर की व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है। उन आवासों में रहने वालों को आयुष्मान योजना का लाभ भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से उसके घर में चावल भी भिजवा रहे हैं।
उत्तर : मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी धन्यवाद देना चाहूंगा। उनके द्वारा 18 लाख आवास स्वीकृत कराए गए और अधिकतम आवास पूरे कराए गए और जनता को सौंपा भी गया है। हमने यहां जो लक्ष्य तय किया था वह पूरा किया है।

उत्तर : छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के अन्य शहरों में भी स्वच्छता का यह मॉडल लागू होना चाहिए। हमारे राज्य में अंबिकापुर, बिलासपुर, बिल्हा, कुम्हारी सहित सात शहरों को स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किया गया है। छत्तीसगढ़ में स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश में स्वच्छ भारत योजना लागू की उसके बाद देशवासियों में जो सबसे बड़ा परिवर्तन आया है, वह यह है कि लोगों का विचार बदला है। घर - घर शौचालय बनाने सहित स्वच्छता के लिए शहरों में कॉम्पिटिशन हो रहा है। सभी नागरिकों के मन में स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता रहना चाहिए कि ये मेरा घर है, मेरा स्कूल है, मेरा गांव है, मेरा शहर है और इसे स्वच्छ रखना है, तभी हम अपने शहर को स्वच्छ रख पाएंगे।
उत्तर : सब जनता का आशीर्वाद है। हम छोटे आदमी और छोटा आदमी छोटी जगह से शुरूआत करता है। सेवा करने का अवसर मिला है तो सेवा कर रहे हैं।

उत्तर : जनता का प्रेम है। वही सबकुछ है। वही शरीर में एनर्जी पैदा करता है। वही काम करने की ललक पैदा करती है। जब लोगों का स्नेह मिलता है तो न मन में थकावट होगी न शरीर में थकावट होगी। मुझे लगता है कि निरंतर लोगों के लिए काम करता जाऊं।
उत्तर : प्रधानमंत्री ने विकसित भारत2047 का संकल्प रखा है। हमारा देश युवाओं का देश है। विश्व में सबसे बड़ी युवाओं की आबादी भारत की है। यदि युवा संकल्प कर लेंगे तो 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनाने से कोई रोक नहीं सकता है। प्रधानमंत्री का संकल्प हमारे सभी युवा साथियों का संकल्प है। 140 करोड़ देशवासियों का संकल्प है। हम जहां भी हैं, अपने काम को अच्छे से और पूरी निष्ठा से करते रहें। तेरा वैभव अमर रहे मां इस निष्ठा के साथ युवा काम करें तो निसंदेह भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा।