
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। लोनी इलाके में तीन मंजिला मकान में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में रात करीब 8 बजे हुई। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
मृतकों की हुई पहचान
फायर विभाग के कर्मचारियों ने मकान में पांच लाश बरामद की है, जिसमें दो महिला एक पुरुष दो बच्चे थे। मरने वालों में 28 वर्षीय फरहीन, 7 माह का शीष, 30 वर्षीय नाजरा, 30 वर्षीय सैफुर, 35 वर्षीय रहमान और 8 वर्षीय इकरा शामिल हैं।
आग लगने का कारण
आग लगने के कारणों के बारे में सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि घर के अंदर भारी मात्रा में फोम रखा हुआ था और संदेह है कि शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग फोम की वजह से पूरे घर में फैल गई, जिससे वहां मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके। घायल हुए अर्श (10) और उज्मा (25) को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों की मौत, 30 से ज्यादा घायल