Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

महानआर्यमन ने बप्पा से लिया आशीर्वाद, निर्विरोध बने अध्यक्ष, MPCA की कमान सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी को मिली

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    इंदौर। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष पद की कमान अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया के हाथों में आ गई है। मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। 29 वर्षीय महानआर्यमन एमपीसीए के इतिहास में अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं। उनके साथ पूरी कार्यकारिणी का चुनाव भी निर्विरोध हुआ। इस मौके पर उनके पिता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

    Twitter Post

    ताजपोशी से पहले खजराना गणेश मंदिर में दर्शन

    महानआर्यमन और उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार रात ही इंदौर पहुंचे थे। अध्यक्ष चुने जाने से पहले दोनों ने खजराना गणेश मंदिर जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया। वहां पर मंत्री तुलसीराम सिलावट भी उनके साथ मौजूद रहे। पूजा-अर्चना के बाद मंगलवार को एजीएम में नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा हुई और महानआर्यमन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

    Uploaded media

    रॉयल अंदाज में ताजपोशी, पिता ने लुटाया प्यार

    पदभार ग्रहण समारोह के दौरान महानआर्यमन सिंधिया सूट-बूट में रॉयल लुक में नजर आए। उनकी ताजपोशी माथे पर लाल तिलक लगाकर की गई। बेटे की सफलता पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बेहद भावुक दिखाई दिए। उन्होंने शॉल ओढ़ाकर बेटे का सम्मान किया और खूब प्यार लुटाया। इस खास मौके पर राज्य सरकार के कई मंत्री और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

    Uploaded media

    सबसे युवा अध्यक्ष बने महानआर्यमन

    महानआर्यमन सिंधिया ने अपने पहले संबोधन में कहा कि वे एमपीसीए के सभी सदस्यों के आभारी हैं जिन्होंने उन पर भरोसा जताया। उन्होंने पिछली कार्यकारिणी की सराहना की और कहा कि उनके अधूरे कामों को आगे बढ़ाकर एमपीसीए को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे। निर्विरोध निर्वाचन पर उन्होंने इसे संगठन की एकजुटता का प्रतीक बताया।

    सिंधिया परिवार का रहा है दबदबा

    MPCA पर लंबे समय से सिंधिया परिवार का दबदबा रहा है। माधवराव सिंधिया 1982 से 2001 तक अध्यक्ष रहे। इसके बाद 2004 से 2019 तक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अध्यक्ष पद संभाला। अब तीसरी पीढ़ी से महानआर्यमन सिंधिया यह जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया मात्र 35 वर्ष की उम्र में अध्यक्ष बने थे, जबकि महानआर्यमन ने 29 वर्ष की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

    नई कार्यकारिणी की घोषणा

    महानआर्यमन सिंधिया के साथ सचिव पद पर सुधीर असनानी, सहसचिव पद पर अरुंधति किरकिरे, उपाध्यक्ष पद पर विनित सेठिया और कोषाध्यक्ष पद पर संजीव दुआ निर्विरोध चुने गए। वहीं मैनेजिंग कमेटी में संध्या अग्रवाल, प्रसून कनमड़ीकर, राजीव रिसोड़कर और ब्रजेश राणा का चयन हुआ।

    क्रिकेट से पहले से ही जुड़े रहे हैं महानआर्यमन

    पिछले तीन सालों में महानआर्यमन क्रिकेट गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। 2022 में उन्हें ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) का उपाध्यक्ष बनाया गया था और वहीं से उनकी सक्रिय भूमिका की शुरुआत हुई। उन्होंने ग्वालियर में एमपी क्रिकेट लीग (एमपीएल) का आयोजन कराया, जिसे काफी सफलता मिली। अब अध्यक्ष बनने के बाद उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे मध्य प्रदेश क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएंगे।

    Mahanaryaman ScindiaMadhya Pradesh Cricket AssociationIndian CricketScindia Family
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts