चाइनीज मांझे के साथ पकड़े गए तीन आरोपी, पहले भी हो चुके है गिरफ्तार, रोक लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन
Publish Date: 11 Jan 2025, 3:29 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
योगितागंज पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ चाइनीज मांझा रखने और बेचने के आरोप में कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। जांच के दौरान यह पता चला कि उन्होंने यह मांझा ऑनलाइन खरीदा था।
चाइनीज मांझे पर रोक लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन
योगितागंज थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि अवैध चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। सूचना के आधार पर एमवाय गेट के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास प्लास्टिक की थैली में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा था। पुलिस ने वहां से 600 रुपए मूल्य के तीन रोल जब्त किए।
आरोपी ने अपना नाम अनुराग बताया और बताया कि उसने यह मांझा शफीक और एक नाबालिग साथी से खरीदा था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनके पास से एक और रोल जब्त किया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।
पहले भी पकड़ा गया था आरोपी
पुलिस के अनुसार, शरीफ कुछ दिन पहले ही छत्रीपुरा थाने में चाइनीज मांझे के मामले में गिरफ्तार हो चुका था। इसके बाद, वह खुद सामने आकर मांझा नहीं बेच रहा था, बल्कि अपने साथी की मदद से यह कारोबार चला रहा था।
ऑनलाइन मंगवाया था मांझा
टीआई ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। अब तक की पूछताछ में आरोपी ने अलग-अलग जगहों से मांझा लाने की बात कही है। साथ ही यह भी बताया कि उसने यह मांझा ऑनलाइन मंगवाया था। पुलिस अब इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने मांझा कहां से खरीदा है।