
इंदौर में हनी सिंह का कॉन्सर्ट नगर निगम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। शो को सिर्फ डेढ़ घंटे में खत्म करने से फैंस नाराज नजर आए, वहीं नगर निगम को टैक्स में लाखों का घाटा हुआ। दरअसल, नगर निगम ने आयोजकों से 50 लाख रुपए के टैक्स की मांग की थी। लेकिन आयोजकों ने सिर्फ पौने 8 लाख रुपए ही जमा किए। इस पर नगर निगम की टीम रविवार को डेस्टिनेशन पहुंची और पूरा साउंड सिस्टम जब्त कर लिया। नगर निगम ने पहले ही आयोजकों को टैक्स चुकाने का नोटिस दिया था। साथ ही मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने पुलिस-प्रशासन को टैक्स जमा होने के बाद ही अनुमति देने के निर्देश दिए थे।
आयोजकों ने नहीं दिया टैक्स
शनिवार दोपहर, जीएसटी पोर्टल के जरिए पता चला कि 3.28 करोड़ रुपए से अधिक के टिकट बिके हैं, इसलिए आयोजकों को 10% टैक्स पहले भरना था। शनिवार रात कॉन्सर्ट के दौरान भी नगर निगम की टीम पहुंची। लेकिन इसके बावजूद भी टैक्स जमा नहीं किया गया था। इसके लिए निगम ने सफाई दी कि शो को जल्दी बंद नहीं कराया गया।
कॉन्सर्ट से 1 करोड़ का साउंड सिस्टम जप्त
रविवार को इंदौर नगर निगम ने कॉन्सर्ट आयोजकों का साउंड सिस्टम जब्त कर लिया। डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने बताया कि आयोजकों से 50 लाख रुपए के चेक की मांग की गई थी। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। वहीं आयोजकों का कहना है कि सिर्फ 80 लाख रुपए के टिकट बिके हैं और बड़ी संख्या में कॉम्प्लिमेंटरी पास दिए गए, जिससे कोई खास मुनाफा नहीं हुआ।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की रिपोर्ट मंगवाई गई है, जिसके आधार पर बकाया टैक्स वसूला जाएगा। जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इससे पहले, पटना दौरे पर गए नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने आयोजन में जमा टैक्स की जानकारी ली और डिप्टी कमिश्नर को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
शनिवार को इंदौर में हुआ था हनी सिंह का कॉन्सर्ट
हनी सिंह इन दिनों ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ पर हैं और वे कुल 10 शहरों में अपने कंसर्ट कर रहे हैं। अब तक चार शहरों में शो हो चुके हैं, जिनमें इंदौर भी शामिल है। शनिवार को इंदौर में हनी सिंह का कंसर्ट हुआ, जिसमें उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक परफॉर्म किया और 10 गाने गाए। बड़ी संख्या में फैंस इस शो को देखने पहुंचे थे। लेकिन कार्यक्रम जल्दी खत्म होने से कई लोग नाराज दिखे।
ये भी पढ़ें- बीएससी छात्र ने कॉलेज बिल्डिंग से कूदकर दी जान, सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान’