Hemant Nagle
27 Nov 2025
इंदौर — बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बुधवार को शिलॉन्ग कोर्ट में अहम बयान दर्ज कराए। बयान में बड़ा खुलासा किया। सोनम ने हनीमून पर जाने से पहले ही राजा की हत्या की पूरी साजिश रच ली थी, और उसी प्लान के मुताबिक उसने यात्रा का पूरा रूट तय किया था।वीडियो कॉन्फ्रेंस से जेल में बंद सोनम, राज कुशवाह और तीन अन्य आरोपी भी कोर्ट से जुड़े।
हनीमून पर शिमला या कश्मीर की सलाह… लेकिन सोनम अड़ी रही गुवाहाटी पर
विपिन ने बताया कि परिवार ने हनीमून के लिए शिमला या कश्मीर जाने की सलाह दी थी, लेकिन सोनम ने साफ इंकार कर दिया। उसने राजा को बहाना दिया कि उसे कामाख्या देवी के मंदिर में मन्नत चढ़ानी है, इसलिए गुवाहाटी जाना जरूरी है। राजा उसकी योजना समझ नहीं सका और हामी भर दी। यात्रा के सिर्फ जाने वाले टिकट सोनम ने खुद बुक करवाए, जिससे शक और गहरा जाता है।
पहले से तैयार थी हत्या की पटकथा
बयानों से साफ होता है कि सोनम ने हनीमून को ही हत्या का मौका चुना था। पेशी खत्म होने पर जज ने सोनम और राज से स्वास्थ्य संबंधी सवाल पूछे और अगली तारीख गुरुवार की तय की। गौरतलब है कि 30 वर्षीय राजा की हत्या हनीमून ट्रिप के दौरान सोनम ने अपने साथियों विशाल, आकाश और आनंद के साथ मिलकर कराई थी।
विपिन के बयान के बाद चार्जशीट की कॉपी मिलने की उम्मीद
विपिन इंदौर से फ्लाइट लेकर शिलॉन्ग पहुंचे थे। वे इस केस के मुख्य गवाह हैं। उन्होंने बताया कि बयान का अगला चरण भी गुरुवार को होगा और संभव है कि अभियोजन पक्ष उन्हें चार्जशीट की कॉपी भी सौंप दे।विपिन ने कहा—“मुझे पूरी उम्मीद है कि पांचों आरोपियों को सख्त सजा मिलेगी। भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार सफर और परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन यह लड़ाई जारी रहेगी।”