Naresh Bhagoria
26 Nov 2025
Aditi Rawat
26 Nov 2025
Naresh Bhagoria
26 Nov 2025
सीधी। नगर पालिका परिषद की बैठक में बुधवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब भाजपा के पांच पार्षद हेलमेट पहनकर सभागृह में पहुंचे। पार्षदों को इस अदांज में देखकर जनप्रतिनिधि, पार्षद, अधिकारी व कर्मचारी चकित हो गए। यह घटना पूरे परिषद परिसर में चर्चा का विषय बन गई। हेलमेट पहनने वाले पार्षदों में पूनम सोनी, बाबूलाल, आनंद परियानी, जमुना कोल और जायसवाल शामिल थे।
भाजपा पार्षदों ने बताया कि पिछली कुछ बैठकों में जिस तरह का तनावपूर्ण और हिंसक माहौल बना था, वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि विरोध स्वरूप और अपनी सुरक्षा के लिए वे हेलमेट पहनकर बैठक में शामिल हुए हैं। पार्षदों के अनुसार, अब परिषद की बैठकों में भी सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता पड़ने लगी है, जो एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
करीब डेढ़ महीने पहले हुई परिषद की एक बैठक में पार्षद दान बहादुर सिंह और आनंद सिंह के बीच तीखी बहस हुई थी। यह बहस इतनी बढ़ गई थी कि हाथापाई हुई और पानी की बोतलों से भी हमला किया गया था। इस घटना में दोनों पार्षद घायल हुए थे, जिसके बाद नगर पालिका में अनुशासनहीनता पर सवाल उठे थे।
बुधवार की बैठक में मौजूद पार्षद पूनम सोनी ने कहा, हम सभी भाजपा के पार्षद हैं और पिछली बार जो घटना हुई थी, उससे हम डरे हुए थे। इसलिए इस बार हम हेलमेट पहनकर आए हैं ताकि कम से कम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
इस बारे में सीएमओ मिनी अग्रवाल का कहना है कि पार्षद हेलमेट पहनकर क्यों आए, यह वही बता सकते हैं। हालांकि, पिछली घटना के बाद हमने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस बार किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पार्षदों के अनुसार यह एक सांकेतिक विरोध था।