Hemant Nagle
27 Nov 2025
राजीव सोनी,भोपाल। टैक्स वसूली कर देश के खजाने को भरने वाले आयकर विभाग ने नवाचार करते हुए पहली बार दिव्यांग बच्चों के सपनों में रंग भरने की मुहिम भी शुरू की है। इन चमकते सितारों के सपनों की उड़ान को पंख देने और वेलफेयर की खातिर मध्यप्रदेश सहित देश के 10 राज्यों में आयकर ने यह पहल की है। भोपाल स्थित आयकर के नए भवन में 15-16 साल उम्र तक के 53 चयनित बच्चों की प्रतिभा को परखा जाएगा। उनके द्वारा बनाई पेंटिंग और हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी और बिक्री भी होगी।
आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी दिव्यांग बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर भविष्य की योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए विचार विमर्श करेंगे। केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत विभाग ने यह नवाचार राष्ट्रीय स्तर पर 10 राज्यों में करने का संकल्प लिया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता एवं डीईपीडब्ल्यूडी विभाग के समन्वय में अन्य महकमों ने दिव्यांग बच्चों के कल्याण और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देने का बीड़ा उठाया है।
आयकर विभाग की नेशनल एकेडमी ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (NADT) के रीजनल कैंपस भोपाल द्वारा पहली बार यह नवाचार किया जा रहा है। विभाग के इस प्रोजेक्ट में राजधानी के एनजीओ निदान फाउंडेशन, ज्योति स्पेशल स्कूल और दिग्दर्शिका भी सहयोगी की भूमिका में सामने आए हैं। इसके लिए 3 दिसंबर को इन संस्थाओं के माध्यम से चयनित 53 बच्चों को आयकर भवन में बुलाकर उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा।
दिव्यांग बच्चों की बनाई पेंटिंग और हस्तशिल्प को प्रदर्शित कर उनकी बिक्री भी कराई जाएगी। भविष्य संवारने के लिए विभागीय अधिकारी यथासंभव मदद भी करेंगे। बच्चों को स्कूल बैग्स, स्टेशनरी, कैप, टी-शर्ट्स और उपयोगी स्टेशनरी रिटर्न गिफ्ट के बतौर दी जाएगी।
इस बारे में NADT रीजनल कैंपस भोपाल की प्रिंसिपल एडिशनल डायरेक्टर जनरल सृजनी मोहंती ने कहा कि विभाग ने मप्र सहित 10 राज्यों में यह अभियान शुरू किया है। दिव्यांग बच्चों के प्रति पब्लिक को सेंसेटाइज करने और उनके प्रति जवाबदारी का भाव जगाना है। ऐसे बच्चों को 3 दिसंबर को आयकर भवन बुलाएंगे। 'पर्पल फेयर' के जरिए मदद करेंगे, कॅरियर के लिए क्या हो सकता है इस पर भी विचार करेंगे। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के समन्वय में दूसरे राज्यों अन्य विभाग भी शामिल है।