ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

कुलविंदर कौर का अकाउंट फेक या ओरिजिनल…? कंगना के थप्पड़ कांड के बाद छिड़ी बहस

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ 6 जून को हुए थप्पड़ कांड मामले एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिस CISF की महिला सिपाही ने कंगना को तमाचा मारा, उसका नाम कुलविंदर कौर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उसका एक वीडियो जमकर शेयर हो रहा है। ये अकाउंट फेक है या ऑरिजिनल इस पर अब बहस छिड़ गई है। इस वीडियो के बारे में लोग अलग-अलग कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं।

कुछ का दावा है कि ये एक फेक अकाउंट है और कोई नाम बदलकर कुलविंदर का नाम यूज कर रहा है, जबकि कुछ का कहना है कि यह कुलविंदर का असली अकाउंट है। हालांकि, इस पर कुलविंदर की तरफ से अभी तक कोई सफाई नहीं आई है।

कंगना ने दर्ज नहीं करवाई शिकायत : DSP एयरपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना को गुरुवार (6 जून) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचीं। जहां CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी मामले की जांच की जा रही है। लेकिन, महिला कॉन्स्टेबल पर अब तक कोई FIR नहीं हुई है। DSP एयरपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में कंगना ने कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई है।

कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान का बयान

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर का भी एक वीडियो सामने आया है। जो वीडियो सामने आई है, उसमें CISF की जवान कहती दिख रही है कि ‘इसने (‘कंगना ने) बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपए में महिलाएं बैठती थीं। वहां मेरी मां भी बैठी थी।’

https://x.com/psamachar1/status/1798712462466011285

CISF महिला कॉन्स्टेबल सस्पेंड

CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ एफआईआर के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है।

घटना से एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, बीजेपी की सांसद कंगना रनौत चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाइट UK707 से दिल्ली के लिए जा रही थीं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक-इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट) ने उन्हें थप्पड़ मारा। इसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।

https://x.com/psamachar1/status/1798696331407749402

थप्पड़ कांड पर कंगना का बयान

थप्पड़ कांड के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कहा- ‘मेरे पास बहुत सारे फोन कॉल्स आ रहे हैं, मैं आपको बताना चाहूंगी कि मैं बिल्कुल सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ जो हादसा हुआ, ये सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ। मैं वहां सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी CIFS की, उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस पर चांटा मारा और गालियां देने लगी। जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वो बोलने लगी कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। लेकिन मेरा कन्सर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, इसे कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।’

https://x.com/psamachar1/status/1798705915186622860

क्या है पूरा घटनाक्रम ?

ये घटना दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुई। कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली जाना था। सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने इस हरकत को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है। वो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं। कंगना का दावा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मारा। सिपाही कुलविंदर को सीओ कक्ष में हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

कंगना ने मंडी से हासिल की शानदार जीत

बता दें कि, बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अब राजनीति की भी क्वीन बन चुकी हैं। लोकसभा 2024 चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है। कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है। कंगना को 5 लाख 37 हजार 022 वोट मिले। विक्रमादित्य सिंह को 4 लाख 62 हजार 267 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा।

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत थप्पड़ कांड : मामले में अब तक नहीं हुई FIR, महिला कॉन्स्टेबल ने एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर मारा था थप्पड़

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF जवान ने कंगना को मारा थप्पड़, किसान आंदोलन पर बयान से थी आहत, महिला अफसर सस्पेंड

संबंधित खबरें...

Back to top button