Mithilesh Yadav
22 Oct 2025
गणेश उत्सव के 10 दिन पूरे होने के बाद भक्त बप्पा को विदा करते हैं और अगले साल उनके आने का इंतजार करते हैं। विसर्जन के बाद गणेश जी की पूजा के लिए सबसे खास दिन माना जाता है अश्विन माह की संकष्टी चतुर्थी। इस साल यह व्रत 10 सितंबर 2025 को रखा जाएगा। इसे विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है।
चतुर्थी तिथि शुरू: 10 सितंबर, दोपहर 3:37 बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त: 11 सितंबर, दोपहर 12:45 बजे
चंद्रोदय समय: रात 08:35 बजे
ब्रह्म मुहूर्त - 04:52 एएम से 05:39 एएम
प्रातः सन्ध्या - 05:15 एएम से 06:25 एएम
अभिजित मुहूर्त - कोई नहीं
विजय मुहूर्त - 02:39 पीएम से 03:28 पीएम
गोधूलि मुहूर्त - 06:45 पीएम से 07:09 पीएम
सायाह्न सन्ध्या - 06:45 पीएम से 07:55 पीएम
अमृत काल - 01:51 पीएम से 03:19 पीएम
निशिता मुहूर्त - 12:12 एएम, 11 सितम्बर से 12:59 एएम, 11 सितम्बर