श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर गैर-कश्मीरी लोगों पर हमला किया गया है। आतंकियों ने गुरुवार सुबह दक्षिण कश्मीर के बटगुंड त्राल में गोलीबारी की। जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कश्मीर के अंदर एक हफ्ते में इस तरह का यह तीसरा हमला है। वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर, सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
हमले में यूपी का मजदूर घायल
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने गुरुवार (24 अक्टूबर) सुबह करीब 6 बजे गोलीबारी की। इस हमले में उत्तर प्रदेश का एक मजदूर घायल हुआ है, जिसकी पहचान बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार के रूप में हुई है। उसके दाएं हाथ में गोली लगी है, फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एक हफ्ते में गैर-स्थानीय मजदूरों पर तीसरा हमला
जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद कम होने के बाद टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। एक हफ्ते में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है। 20 अक्टूबर को गांदरबल में हुए आतंकवादी हमले में 6 मजदूर और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी। वहीं 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी।
आतंकियों ने पिछले साल भी अलग-अलग इलाकों में गैर-कश्मीरियों की हत्या की थी। अनंतनाग, पुलवामा और पुंछ में टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई थीं।
खाना-खाने पहुंचे थे मजदूर और हो गया हमला
जानकारी के मुताबिक, रविवार (20 अक्टूबर) रात करीब 8.30 बजे टनल पर काम कर रहे सभी वर्कर खाना-खाने के लिये मेस में इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान अचानक वहां पहुंचे 3 हथियारबंद आतंकियों ने वर्कर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले का सामना करने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने यह बताया। हमले में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक स्थानीय डॉक्टर भी शामिल है। अटैक में 5 टनल वर्कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में इलाज चल रहा है।
सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे सभी वर्कर्स
जिन वर्कर्स पर आतंकियों ने हमला किया, वे केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। सभी सोनमर्ग की जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही टीम का हिस्सा थे। यह टनल मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है। इसका काम उत्तर प्रदेश की एप्को नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। टनल को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढ़ें- गांदरबल आतंकी हमले में 7 की मौत : लश्कर के संगठन TRF ने ली J&K टेरर अटैक की जिम्मेदारी, PAK में बैठा शेख सज्जाद गुल है मास्टरमाइंड