जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चौगाम इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। आतंकियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक और पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई है।
[embed]https://twitter.com/ANI/status/1474627282446602241[/embed]
24 घंटों में दूसरी मुठभेड़
उस इलाके में आतंकियों के मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही पुलिस की टीम संदिग्ध स्थान की तरफ गई, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दोनों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं। पिछले 24 घंटों में दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।
हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ढेर
शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग और कुलगाम में एक साल में भाजपा के पांच कार्यकर्ताओं और एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या में शामिल हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यांत आतंकी शहजाद अहमद सेह को सुरक्षाबलों ने बिजबिहाड़ा मुठभेड़ में मार गिराया था।
ये भी पढ़ें- लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में मारा गया शख्स ही निकला हमलावर, पूर्व पुलिसकर्मी के रूप में हुई पहचान; ड्रग माफिया से लिंक पर 2019 में हुआ था बर्खास्त
लश्कर-ए-ताइबा के दो दहशतगर्द ढेर
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया था। इनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल की सात गोलियां, एक ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थीं।