
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। सिमथान-कोकेरनाग रोड पर अनियंत्रित होकर कार खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। डक्सुम इलाके में यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
जम्मू के किश्तवाड़ से आ रही थी कार
पुलिस के मुताबिक, JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सूमो गाड़ी जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ से आ रही थी। डक्सुम के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। मृतकों में 5 बच्चे, दो महिलाएं और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं। मृतक इम्तियाज किश्तवाड़ से अपने घर माडवा किश्तवाड़ आ रहा था, जहां वह पुलिस की ड्यूटी पर तैनात था।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद हाईवे पूरी तरह जाम हो गया। पुलिस की टीम ने लोगों को वहां से हटाकर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु के PG में युवती की हत्या का मामला, आरोपी MP से गिरफ्तार, रौंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO आया सामने
2 Comments