Naresh Bhagoria
7 Nov 2025
Naresh Bhagoria
7 Nov 2025
Naresh Bhagoria
6 Nov 2025
Naresh Bhagoria
6 Nov 2025
Shivani Gupta
6 Nov 2025
Naresh Bhagoria
6 Nov 2025
जबलपुर। जबलपुर के खमरिया इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने नाम और धर्म छिपाकर एक कैफे में नौकरी की। उसने खुद को राहुल सिंह बताया और कैफे मालिक का विश्वास जीतने के बाद उनकी दो बेटियों से दोस्ती की। छोटी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी करने और उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन परिवार की सतर्कता से वह अपने दोस्तों के साथ पकड़ा गया।

पुलिस के मुताबिक, करीब 1 साल पहले वाशिद मंसूरी नाम का एक युवक जबलपुर के खमरिया में एक कैफे पहुंचा और खुद को राहुल सिंह बताकर नौकरी मांगी। उसने कैफे संचालक का विश्वास जीता और मेहनत से काम करने लगा। कुछ समय बाद उसने संचालक की बड़ी बेटी (20) से दोस्ती की और उससे करीब दो लाख रुपए उधार लिए। जब उसने पैसे लौटाने से टाल-मटोल की तो लड़की को उस पर शक हुआ।
जब बड़ी बेटी ने कैफे आना बंद कर दिया तो वाशिद ने कैफे मालिक की छोटी बेटी (18) को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसने लड़की का इतना ब्रेनवॉश कर दिया कि वह अपने परिवार के खिलाफ हो गई। इस बीच बड़ी बेटी ने वाशिद की फोटो दिखाकर उसकी असली पहचान का पता लगाया। तब खुलासा हुआ कि वह राहुल नहीं बल्कि वाशिद मंसूरी है।
डेढ़ महीने पहले जब कैफे मालिक को यह पता चला कि वाशिद उनकी छोटी बेटी से शादी करने की साजिश रच रहा है। तो उन्होंने उसे काम से निकाल दिया। लेकिन वाशिद फिर भी लड़की से मिलता रहा और भागने का प्लान बनाता रहा। इतना ही नहीं, घर और कैफे के CCTV कैमरों का पासवर्ड लेकर खुद निगरानी रखने लगा। रविवार को जब वह अपने दो दोस्तों के साथ लड़की को ले जाने पहुंचा। तो परिवार ने उन्हें घेर लिया। एक दोस्त भाग गया, लेकिन वाशिद और उसके साथी मोहम्मद सलमान को पकड़ लिया गया।
परिवार ने दोनों की जमकर पिटाई की और माला पहनाकर पुलिस के हवाले कर दिया। खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।