Manisha Dhanwani
7 Dec 2025
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां मदन महल स्टेशन (Madan Mahal Railway Station) पर जनशताब्दी एक्सप्रेस से उतरे 6 लोग पटरी पार करते समय अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। शुरुआती जांच के अनुसार यह हादसा फुटओवर ब्रिज का उपयोग न करने और गलत ट्रैक से गुजरने के कारण हुआ, जिसने पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मचा दी।
भोपाल से जबलपुर पहुंची जनशताब्दी एक्सप्रेस से नरसिंहपुर जिले के मुड़िया गांव की तीन महिलाएं और तीन बच्चे मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरे। ट्रेन से उतरते ही सभी ने प्लेटफॉर्म बदलने के लिए फुटओवर ब्रिज का उपयोग करने के बजाय सीधा पटरी पार करने का प्रयास किया। उसी समय दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में एक मालगाड़ी आ रही थी, जिसने सभी छह लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही RPF, GRP, एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता, एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला, CSP रितेश शिव, SDM तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की समीक्षा की।
हादसे में 30 वर्षीय पुष्पा सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए लोगों की पहचान-
सभी को तुरंत आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की मदद से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया है। एक बच्चे की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। वहीं जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। एसडीएम अनुराग सिंह ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों और महिलाओं की स्थिति की जानकारी ली।
प्लेटफॉर्म पर मौजूद वेंडर शुभम जैसवाल के मुताबिक वे घर लौटने की तैयारी में थे, तभी अचानक तेज चीख सुनाई दी। भागकर पहुंचने पर देखा कि महिलाएं और बच्चे पटरी के बीच गंभीर हालत में पड़े थे। उन्होंने वेंडरों और गार्ड की मदद से घायलों को उठाकर प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया और ऑटो से उन्हें अस्पताल भेजा।
जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि, यात्रियों को चार नंबर प्लेटफॉर्म पर जाना था, लेकिन ब्रिज दूर होने के कारण वे सीधे पटरी से गुजरने लगे। इसी दौरान तेज गति से आती मालगाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। रेल प्रशासन जांच कर रहा है कि-