जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में EOW की बड़ी कार्रवाई : जल संसाधन विभाग का ऑडिटर 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में गुरुवार दोपहर EOW की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। EOW की टीम ने जल संसाधन विभाग के हिरण डिवीजन में छापामार कार्रवाई करते हुए ऑडिटर संदीप मसके को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी ने एक ठेकेदार से सिक्योरिटी मनी वापस करने के एवज में रुपयों की डिमांड की थी।

जल संसाधन विभाग का ऑडिटर ले रहा था रिश्वत, EOW ने धर दबोचा

जानें पूरा मामला

ईओडब्लू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जल संसाधन विभाग के हिरण डिवीजन में पदस्थ ऑडिटर संदीप मसके आवेदक नरेंद्र सिंह परिहार की सिक्योरिटी मनी जो करीब 12 लाख रूपए थी, उसे वापस करने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। नरेंद्र सिंह परिहार ने इसकी शिकायत जबलपुर ईओडब्लू एसपी से की। जिसके बाद शिकायत का परीक्षण करवाया गया।

ये भी पढ़ें- भोपाल में लोकायुक्त की कार्रवाई : विद्युत वितरण कंपनी का अधिकारी 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

जबलपुर ईओडब्लू एसपी को मिली शिकायत को सही पाते हुए आज डीएसपी एवी सिंह के नेतृत्व में ईओडब्लू की टीम ने जल संसाधन विभाग के हिरण डिवीजन में पहुंची। जहां उन्होंने आडिटर संदीप मसके को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button