जबलपुर के तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में कैश डालने पहुंची कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या करने एवं कैश लूटने वाले 2 लुटेरों को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32.98 लाख रुपए भी जब्त किए है। वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक और बंदूक भी बरामद कर ली है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर : बदमाशों ने एटीएम कैश वैन से लूटे 40 लाख, कैश रखने आए कर्मियों पर चलाई गोली, एक की मौत
सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात
https://twitter.com/psamachar1/status/1492114831461154816?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1492114831461154816%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpeoplesupdate.com%2Fjabalpur-miscreants-robbed-40-lakhs-from-atm-cash-van-fired-at-personnel-who-came-to-keep-cash-one-dead%2F
लूट के आरोपी गिरफ्तार
- मनोज कुमार पाल पिता श्यामलाल पाल (28) निवासी गांगपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी (उ.प्र.)।
- सुनील कुमार पाल पिता श्यामलाल पाल (26) निवासी गांगपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी (उ.प्र.)।
[caption id="attachment_20395" align="aligncenter" width="862"]

आरोपियों के पास से लूट का पैसा जब्त।[/caption]
बदमाशों योजनाबद्ध तरीके से दिया वारदात को अंजाम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने कई दिनों तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर रैकी की फिर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की लोकेशन मिलने के बाद जबलपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें वाराणसी, कोलकाता सहित अन्य स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सतत मॉनिटरिंग करते हुए कई टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। दरअसल, बदमाशों ने दिनदहाड़े गार्ड की हत्या कर एटीएम कैश वैन से 40 लाख रुपए लूट थे।
ये भी पढ़ें: जैन मुनि ने की भविष्यवाणी : जल्द MP के सीएम होंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, समर्थकों की तालियों से गूंज उठा परिसर
हमलावरों ने कर दी थी गनमैन हत्या
बता दें कि 11 फरवरी को एसआईएस का कैश वाहन तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में कैश लोड करने के लिए पहुंचा था। कैशियर वाहन से उतरकर एटीएम में प्रवेश करने वाला था, तभी नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक से फायर करते हुए 40 लाखों रुपए से भरी पेटी कैशियर से छीन ली। वहीं हमलावरों ने गनमैन राजबहादुर पटेल के सीने में गोली मार दी, जिससे गनमैन की मौत हो गई।
13 अलग टीमों ने पाई सफलता
कैश वाहन के चालक अभिलाष यादव की रिपोर्ट पर गोराबाजार पुलिस ने 302, 307, 394, 397, 34 एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपियों का फोटो जारी किया है, जिसमें उनका चेहरा दिख रहा है। वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी पर एडीजीपी उमेश जोगा ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था। घटना के बाद पुलिस गंभीरता को देखते हुए 13 अलग-अलग टीमों में शामिल करीब 150 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात जांच कर सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें: यूक्रेन से भारत लौटे 242 भारतीयों में से 2 एमपी के स्टूडेंट्स, बयां किया अपना दर्द, नरोत्तम मिश्रा ने कहीं ये बात