भोपालमध्य प्रदेश

यूक्रेन से भारत लौटे 242 भारतीयों में से 2 एमपी के स्टूडेंट्स, बयां किया अपना दर्द, नरोत्तम मिश्रा ने कहीं ये बात

भोपाल। बिगड़ते हालातों के बीच यूक्रेन से भारत के लोगों को वापस लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच मंगलवार रात को एअर इंडिया का विमान यूक्रेन से लगभग 242 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा। बता दें कि 242 छात्रों में से 2 छात्र मप्र के भी है।

इंदौर और भोपाल के 2 छात्र

बता दें कि मंगलवार रात 11:30 बजे यूक्रेन से आई एअर इंडिया की पहली फ्लाइट में मप्र के इंदौर औऱ भोपाल के दो छात्र भारत लौटे है। दोनों ही छात्र AI-1946 कीव वोरिसपिल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे है। जिसमें इंदौर की आयुषी और भोपाल के हैं।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा पहुंचे भोपाल सेंट्रल जेल: हाई सिक्योरिटी सेल और अंडा सेल का किया निरीक्षण, बोले- जल्द चालू होगी हॉटलाइन

छात्रों ने यूक्रेन के हालातों बयां किया

जानकारी के अनुसार, भारत लौटे भारतीयों ने यूक्रेन के हालातों को भी बयां किया है। छात्रों ने कहा कि यूक्रेन में हालात सामान्य नहीं हैं। उन्हें रात को फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ती थी, जिसे सुनकर ही वह डर जाते थे। यूक्रेन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। दिन हो या रात पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है।

सरकार लोगों की वतन वापसी का कर रही प्रयास

मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स वापस आना शुरू हो गए हैं। मंगलवार देर रात‌ भोपाल के हर्षित शर्मा और इंदौर की आयुषी जैन की वतन वापसी हो गई है। सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों की वापसी को‌ लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें: MP में नाइट कर्फ्यू खत्म: सीएम शिवराज की अपील- होली-रंगपंचमी में लापरवाही न बरतें

संबंधित खबरें...

Back to top button