इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लुटेरी दुल्हन ने अहमदाबाद के व्यापारी को शादी के नाम पर ठग लिया। शादी के बाद कुछ ही दिनों में लड़की ने तलाक की बात कही और फिर रातों-रात गहनों और नकदी के साथ गायब हो गई। मामले में व्यापारी अजय ने एरोड्रम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है मामला ?
डीसीपी विनोद मीणा के मुताबिक, अहमदाबाद के व्यापारी अजय (40) का कारोबार के सिलसिले में इंदौर आते-जाते रहते हैं। वह यहां आने के पहले कार ड्राइवर राजेश डागर निवासी व्यास नगर, चंदन नगर की ही कार बुक करता था। इसके चलते दोनों में दोस्ती हो गई। राजेश ने शादी कराने वाले ब्रोकर महेंद्र गिरी और काजल से मिलवाया, जिन्होंने उन्हें एक लड़की से शादी कराने की बात की।
[caption id="attachment_140745" align="aligncenter" width="315"]

लुटेरी दुल्हन अहाना का आधार कार्ड।[/caption]
दोनों परिवारों की सहमति के बाद अजय के पिता ने ड्राइवर राजेश के खाते में 3 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए और शादी के दिन ब्रोकर दंपति को 7 लाख रुपए नकद दिए। 21 जुलाई को रीति-रिवाज से शादी हुई और कोर्ट में नोटरी भी कराई गई। शादी के अगले ही दिन अजय का परिवार दुल्हन अहाना को अहमदाबाद लेकर गया। यहां अजय के पिता ने अहाना को 2 लाख रुपए की ज्वेलरी भी पहनने के लिए दी।
देखें वीडियो...
हनीमून के बहाने धोखाधड़ी की शुरुआत
24 जुलाई को अजय और अहाना हनीमून के लिए उदयपुर गए। अजय ने बताया कि अहाना ने सुहागरात मनाने से मना कर दिया, यह कहकर कि जब तक वह उज्जैन में महाकाल के दर्शन नहीं कर लेगी, वह मन्नत पूरी नहीं कर सकती। उदयपुर में दो दिन बिताने के बाद 26 जुलाई को अहाना ने अचानक तलाक की मांग कर दी।
[caption id="attachment_140747" align="aligncenter" width="800"]

ड्राइवर राजेश डागर।[/caption]
अहमदाबाद लौटने पर अजय के पिता और ब्रोकर दंपती ने अहाना को समझाया, जिसके बाद वह मान गई। हालांकि, 9 अगस्त को अपने जन्मदिन के दिन, महाकाल दर्शन के बहाने अहाना अजय के साथ ट्रेन में सवार हुई और लाखों रुपए नकदी और गहने लेकर फरार हो गई।
[caption id="attachment_140746" align="aligncenter" width="800"]

ब्रोकर महेंद्र और उसकी पत्नी काजल।[/caption]
लुटेरी दुल्हन सहित 5 पर FIR
इस घटना के बाद व्यापारी चार महीने तक एफआईआर के लिए इंदौर के चक्कर लगाता रहा। आखिरकार एरोड्रम पुलिस ने बुधवार रात व्यापारी की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन, उसकी मां, ब्रोकर दंपती महेंद्र-काजल और ड्राइवर राजेश डागर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : दीवारों की खूबसूरत पेंटिंग को गंदा कर रहे असामाजिक तत्व, निगम आयुक्त ने आधी रात को किया दौरा, दी कड़ी हिदायत