इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : दीवारों की खूबसूरत पेंटिंग को गंदा कर रहे असामाजिक तत्व, निगम आयुक्त ने आधी रात को किया दौरा, दी कड़ी हिदायत

इंदौर। प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता में लगातार सात बार नंबर वन का खिताब अपने नाम कर चुका है और आठवीं बार तैयारी को लेकर शहर में कई सौंदर्यीकरण कार्य चल रहे हैं। इनमें दीवारों पर पेंटिंग, स्वच्छता के संदेश, सांस्कृतिक धरोहर का चित्रण आदि शामिल हैं। लेकिन कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा सौंदर्यीकरण के कार्यों को खराब किया जा रहा है, जिसकी शिकायत नगर निगम को मिल रही है।

सात साल से स्वच्छता में नंबर वन है इंदौर

इंदौर नगर निगम शहर को खूबसूरत बनाने के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयासरत है। इसके लिए शहर में बहुत से काम किए गए हैं। इसने न सिर्फ प्रादेशिक स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर भी अलग मिसाल कायम करने में कामयाब रहा। इसके अंतर्गत शहर में सौंदर्यीकरण हेतु दिवारों को सजाया भी जाता रहा है। लेकिन इस पहल पर शहर के ही कुछ शरारती लोग पानी फेरने की ताक में हैं। शहर की पेंटिंग को खराब किया जा रहा है। इसकी सूचना नगर निगम को मिल रही है। निगम इसे लेकर काफी सक्रिय हो गई है।

आधी रात दौरे पर निकले निगम कमिश्नर

शिकायत मिलने पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शहर का दौरा किया। जहां उन्होंने पाया कि कुछ असामाजिक तत्व इस सौंदर्यीकरण कार्य में बाधा बन रहे हैं और दीवारों पर बन रही पेंटिंग को खराब कर रहे हैं।

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि आमजन से मेरा आग्रह है कि अगर आपके सामने कोई भी व्यक्ति इस तरह का काम करता है तो उसकी सूचना आप फौरन नगर निगम को दें, ताकि ऐसे लोगों पर संवैधानिक कार्रवाई की जा सके। ऐसे कामों से लोग अपने ही शहर को गंदा कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जो भी इस मामले में संलिप्त होगा, उसे दंडित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसडीएम से आग्रह कर ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगी।

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ गुडटाइम के इरादे से पहुंचा सरपंच, पत्नी ने मौके पर पहुंचकर बना दिया बैड टाइम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button