Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
इंदौर में मंगलवार रात बॉम्बे अस्पताल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क पर गिरे 50 वर्षीय राजू तायड़े को एक कार चालक ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत राजू को एमवाय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक, राजू पैदल घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गिर पड़े। कुछ सेकंड बाद वहां से गुजरी कार ने पहले आगे का पहिया और फिर पिछला पहिया भी उन पर चढ़ा दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
राजू के बेटे अर्जुन ने बताया कि उनके पिता स्क्रैप का काम करते थे। पुलिस का कहना है कि संभव है हादसे के समय राजू ने शराब पी रखी हो, पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी।
इसी रात इंदौर के रावजी बाजार क्षेत्र में एक और हादसे में 51 वर्षीय ऑटो ड्राइवर सलीम मंसूरी की जान चली गई। सलीम बाइक से मोती तबेला जा रहे थे, तभी महल कचहरी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल सलीम करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़े रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। बाद में युवकों और एक ऑटो चालक ने उन्हें एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।