इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : पुणे से आए युवक को मारी गोली, एमवाय अस्पताल में कराया भर्ती

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में सुबह-सुबह फायरिंग की एक घटना से अंतिम चौराहे पर दहशत फैल गई। गुरुवार सुबह मल्हारगंज थाना क्षेत्र के इस चौराहे पर पुणे से आए एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। हालांकि, इस युवक की किस्मत अच्छी रही कि गोली उसकी टांग को छूते हुए निकल गई। घायल युवक को तत्काल इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस फायरिंग के पीछे का कारण युवक का उसके चाचा के साथ चल रहा प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है।

मुंबई के नंबर की गाड़ी से आए थे हमलावर

अस्पताल ले जाए गए युवक का नाम गणेश है और वह अपने एक साथ के साथ महाकाल के दर्शन के लिए महाराष्ट्र से निकला था। गणेशा का दावा है कि जिस गाड़ी से हमलावर आए थे उस पर मुंबईका नंबर था। शहर में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तफ्तीश शुरू की है।

पुलिस ने फिलहाल इंदौर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। इधर, अस्पताल में भर्ती घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस भी इस घटना को संदिग्ध मान कर दूसरे बिंदुओं से भी मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, घटना की पुष्टि के लिए पुलिस चौराहे पर लगे CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर-भोपाल हाईवे पर हादसा, तेज रफ्तार कार दूध के टैंकर में घुसी, 3 की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button