
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में भीषण सड़क हादसा हो गया। इंदौर-भोपाल हाईवे पर दूध के टैंकर में तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
भोपाल से इंदौर जा रहा था टैंकर
जानकारी के अनुसार, यह हादसा पार्वती थाना क्षेत्र के आष्टा कस्बे के पास रात करीब एक बजे हुआ। पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि कार (MP 09 CR 7015) ने पीछे से टैंकर को टक्कर मार दी। टैंकर भोपाल से इंदौर की ओर जा रहा था। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार युवक अंदर ही फंस गए। उन्होंने निकलने की कोशिश भी कि, लेकिन गंभीर चोट के कारण बाहर नहीं आ पाए। जिससे घटनास्थल पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान महेश ठाकुर (37), रूप सिंह ठाकुर (54) और सुनील मेवाड़ा (28) के रूप में हुई है। उनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर इन सभी के परिजनों को सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, ED के बाद CBI ने किया गिरफ्तार
2 Comments