भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन भारी बारिश के चलते मैच देरी से शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक बारिश अभी भी बारिश रुक-रुक कर हो रही है, लेकिन ग्राउंडस्टाफ मैदान को सुखाने की कोशिश में जुटा हुआ है।
[embed]https://twitter.com/BCCI/status/1475364724502052869[/embed]
पहले दिन के स्टार रहे केएल राहुल
मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा था। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बनाए थे। ओपनर केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 के स्कोर पर नाबाद है। पहले दिन के स्टार रहे केएल राहुल दूसरे दिन दोहरा शतक बना सकते हैं।
टेस्ट में शून्य पर पुजारा आउट
चेतेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हुए, वो 11वीं बार टेस्ट में शून्य पर आउट हुए। वहीं मयंक 60 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई। जिसके बाद विराट 94 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने तीनों विकेट झटके।
दोनों टीमें-
भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
सा. अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, रस्सी वैन डेर डूसन, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर दबंग खान का बड़ा एलान: ‘बजरंगी भाईजान 2’ के टाइटल का किया खुलासा, ‘नो एंट्री’के सीक्वल पर भी करेंगे काम!