People's Reporter
5 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
नई दिल्ली। टीम इंडिया को एशिया कप 2025 से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। सरकार के ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेग्युलेशन बिल 2025 के पास होते ही जर्सी स्पॉन्सर ड्रीम-11 ने अपना हाथ पीछे खींच लिया। अब संभावना है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बिना किसी स्पॉन्सर के मैदान में उतरे। बता दें कि ड्रीम-11 की शुरुआत 18 साल पहले हुई थी। आज इसकी वैल्यू करीब 8 बिलियन डॉलर है।
नए कानून के तहत भारत में ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। इसके बाद फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम-11 ने अपना रियल मनी गेमिंग कारोबार बंद कर दिया है। इसी कारण अब वह भारतीय टीम की स्पॉन्सर भी नहीं रहेगी।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड हमेशा भारत सरकार द्वारा बनाए गए कानून और नीतियों का पालन करेगा। अगर किसी वजह से स्पॉन्सरशिप संभव नहीं है तो बीसीसीआई कुछ नहीं कर सकता।
एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से UAE में होने जा रहा है। टीम इंडिया की जर्सी पर पहले ही ड्रीम-11 का लोगो छप चुका है लेकिन अब इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में भारतीय टीम बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतर सकती है।
BCCI ने साल 2023 में ड्रीम-11 के साथ 358 करोड़ रुपये की बड़ी डील की थी। इसमें पुरुष, महिला, अंडर-19 और इंडिया-ए टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप शामिल थी। ड्रीम-11 ने बायजूस (Byju’s) को रिप्लेस किया था। ये कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 तक था लेकिन नए कानून के कारण इसे 9 महीने पहले ही खत्म करना पड़ा।
ड्रीम-11 को कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा। अनुबंध में पहले से यह शर्त लिखी थी कि अगर सरकार के नए कानून से कंपनी का बिजनेस प्रभावित होता है तो वह बीसीसीआई को पेनल्टी नहीं देगी।