क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर सबकी निगाहें, ICC टूर्नामेंट में इंडिया का पलड़ा भारी, 21 में से 17 मुकाबलों में पाकिस्तान को दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा रोमांच से भरपूर होते हैं।

भारत-पाकिस्तान 259 दिन बाद आमने-सामने

भारत और पाकिस्तान की टीमें अब केवल आईसीसी (ICC) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) टूर्नामेंट में आमने-सामने होती हैं। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 9 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जिसमें भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें पिछली बार 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं, जहां भारतीय टीम ने बाजी मारी थी।

ICC टूर्नामेंट में भारत का दबदबा

भारत और पाकिस्तान अब तक आईसीसी टूर्नामेंट्स में 21 बार भिड़ चुके हैं, जिनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान केवल 4 मैच ही जीत सका है। भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा से ही शानदार रहा है।

मुंबई हमले के बाद से पाकिस्तान में नहीं खेली भारतीय टीम

भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी। तब से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट्स में ही खेलती हैं। 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी लंबे समय तक ठप रहा।

वनडे वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी

वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखा है। तीन दशकों में पाकिस्तान कभी भी वनडे वर्ल्ड कप में भारत को हरा नहीं पाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 7 वनडे वर्ल्ड कप मैच हुए हैं, जिनमें से सभी भारत ने जीते हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलटवार

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ थोड़ा बेहतर रहा है। अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 मैच जीते हैं। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत आगे

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है। अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में से 7 बार भारत ने जीत दर्ज की है। सबसे यादगार मुकाबला 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का रहा, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

द्विपक्षीय सीरीज नहीं होने से बढ़ती है ICC टूर्नामेंट की हाइप

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 11 सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। 2013 के बाद से राजनीतिक कारणों के चलते दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर रोक लगी हुई है। इसी कारण आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत-पाकिस्तान मुकाबलों को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह रहता है।

आईसीसी ने 2013 के बाद से हर टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को अनिवार्य रूप से शामिल करने की रणनीति बनाई है ताकि दर्शकों की रुचि बनी रहे और अधिक से अधिक व्यूअरशिप मिले।

2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हराया

2017 में हुई पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 338/4 का विशाल स्कोर बनाया। भारत की टीम केवल 158 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान ने बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में फखर जमान ने 106 गेंदों पर 114 रनों की शानदार पारी खेली थी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी मुकाबला

भारत और पाकिस्तान की टीमें आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने आई थीं। न्यूयॉर्क में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 113/7 का स्कोर ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह इस मैच के हीरो रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ नॉन-स्टॉप चलता है विराट का बल्ला, पिछले आंकड़े बेहद शानदार, विपक्षी खेमे में पसरा खौफ

संबंधित खबरें...

Back to top button