क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ नॉन-स्टॉप चलता है विराट का बल्ला, पिछले आंकड़े बेहद शानदार, विपक्षी खेमे में पसरा खौफ

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं। हर बार की तरह इस मुकाबले में भी विराट कोहली पर फोकस रहेगा, जो पिछले एक दशक से पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। विराट ने आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली हैं, जिससे विरोधी टीम के लिए वे एक बड़ा सिरदर्द बन गए हैं।

विराट को लेकर पाकिस्तान की रणनीति

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने खुलासा किया है कि भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रोकने के लिए पाकिस्तान की टीम क्या रणनीति अपनाती है। उन्होंने कहा कि विराट के खेल पर भी दबाव होता है और पाकिस्तान की टीम उनके खिलाफ खास योजना बनाती है।

विराट पर भी होता है दबाव- वहाब रियाज

वहाब रियाज ने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच इतना बड़ा होता है कि विराट कोहली पर भी प्रेशर रहता है। वह खुद भी कोशिश करते हैं कि वह फेल न हों। विराट एक कन्वेंशनल खिलाड़ी हैं और वो आढ़े बल्ले से शॉट नहीं खेलते। लेकिन वे मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं, इसलिए उनके खिलाफ हम नॉर्मल प्लान ही बनाते हैं।”

पाकिस्तान के खिलाफ विराट का शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 16 मैचों में 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर एशिया कप 2012 में आया था, जब उन्होंने 148 गेंदों में 183 रनों की लाजवाब पारी खेली थी और भारत को 330 रन के लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK : ‘भगवान बड़े हैं कि…,’ भारत-पाकिस्तान मैच पर IIT बाबा का दावा, विराट एड़ी-चोटी का जोर लगा ले, नहीं जीतेगी इंडिया

संबंधित खबरें...

Back to top button