
देश में शनिवार सुबह भारतीय वायु सेना के 3 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया। वहीं मध्यप्रदेश के मुरैना में वायु सेना सुखोई-30 और मिराज 2000 फाइटर जैट क्रैश हो गए। इन दोनों हादसों में कितने लोगों की मौत हुई है फिलहाल इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
मप्र में एयरफोर्स के दो फाइटर जेट आपस में टकराकर क्रैश
मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। जानकारी के मुताबिक, दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। वहीं एक पायलट की मौत की खबर है।
घटनास्थल पर मिला पायलट का कटा हुआ हाथ
घटनास्थल पर एक पायलट का कटा हुआ हाथ पड़ा मिला है। बताया जाता है कि दोनों ही लड़ाकू विमान रूटीन अभ्यास के लिए उड़ान पर थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने दो विमानों के क्रैश होने की पुष्टि की है, लेकिन पायलटों की स्थिति के बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है।
राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन क्रैश
राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में शनिवार सुबह भारतीय वायु सेना का मिग विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते चार्टर्ड प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस प्लेन ने यूपी के आगरा से उड़ान भरी थी। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि, भरतपुर में एक चार्टर्ड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
वहीं, भरतपुर के DSP अजय शर्मा ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ है। मौके पर आने पर पता चला कि ये एयरफोर्स का कोई फाइटर जेट है। ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।