Manisha Dhanwani
21 Nov 2025
उदयपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर आज शाम को उदयपुर आएंगे। वे यहां 23 नवंबर को होने वाले रॉयल वेडिंग समारोह में शामिल होंगे। वेडिंग में शामिल होने के लिए ट्रम्प के बेटे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछोला झील के किनारे स्थित फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में ठहरेंगे। ऐसे में 21 से 23 नवंबर तक उनके और अन्य मेहमानों के लिए होटल के सभी 82 कमरे और 3 लग्जरी सुइट की बुकिंग कर दी गई है।
ट्रम्प जूनियर 'महाराजा सुइट' में ठहरेंगे, यह लग्जरी हॉस्पिटेलिटी के लिए जाना जाता है। यहां के एक दिन का किराया 10 लाख रुपए है। वहीं इसके अलावा रॉयल सुइट भी बुक किया गया है, जिसका किराया 7 लाख रुपए है। बता दें जूनियर ट्रंप के ठहरने के दौरान आम मेहमानों को यहां ठहरने की अनुमति नहीं होगी। वर्ष 2019 में ट्रेवल एंड लीजर मैगजीन ने उदयपुर के द लीला पैलेस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में से एक माना था।
3585 स्क्वायर फीट में बने 'महाराजा सुइट' में मास्टर बेडरूम और इसमें अलग वॉक-इन वार्डरोब, स्टडी रूम, आलीशान लिविंग रूम, डायनिंग एरिया, किंग साइज जकूजी बाथटब के साथ ही कई लग्जरी सुविधाएं देता हैं। प्राइवेसी के लिए सुइट में प्राइवेट स्पा और स्विमिंग पूल भी है।दीवारों और छत पर गोल्डन वर्क किया गया है, जबकि बेडरूम और डायनिंग टेबल सहित किचन में सिल्वर वर्क है।
उदयपुर की पिछोला झील के बीच बने जगमंदिर आइलैंड पैलेस में 23 नवंबर को यह रॉयल वेडिंग रहेगी। अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के दूल्हे वामसी गडिराजू के विवाह कार्यक्रम 21 से 24 नवंबर तक चलेंगे।