मध्यप्रदेश के जबलपुर में चाकुओं की होम डिलीवरी पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन को अपने प्लेटफॉर्म से चाकू और अन्य आपत्तिजनक समान हटाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों को चेतावनी दी है कि वे अपने प्लेटफॉर्म से नशे और हथियार जैसी चीजों को जल्द से जल्द हटाएं।
[embed]https://twitter.com/drnarottammisra/status/1473546407952797696?s=20[/embed]
जबलपुर एसपी को दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर में चाकुओं की ऑनलाइन शॉपिंग पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस पर रोक का आदेश दे दिया है। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा ड्रग्स हो या चाकू की होम डिलीवरी, इस पर पूरी तरह रोक रहेगी। उन्होंने इस संबंध में जबलपुर एसपी को निर्देश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें :
जबलपुर में चायनीज चाकू की बिक्री पर रोक : फ्लिपकार्ट ने अपनी साइट पर लगाया नो डिलीवरी का टैग
महिला के पास मिला था चायनीज चाकू
बता दें कि जबलपुर में कुछ दिन पहले चेकिंग के दौरान महिला के पास से चायनीज चाकू मिला था। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए चाकुओं की होम डिलीवरी हो रही है। इसलिए अब सरकार ने चाकुओं की होम डिलीवरी करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है।
जबलपुर से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें