Aakash Waghmare
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Garima Vishwakarma
25 Jan 2026
मध्यप्रदेश बीजेपी में नेतृत्व को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है। मंगलवार को उन्होंने बीजेपी कार्यालय में अपना नामांकन जमा किया, और चूंकि कोई अन्य नामांकन दाखिल नहीं हुआ, ऐसे में उनका निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, 2 जुलाई को औपचारिक रूप से उनके नाम की घोषणा की जाएगी।
बैतूल विधायक बोले- पार्टी की परंपरा है जब तक घोषणा नहीं होगी तब तक कुछ नहीं बोलूंगा…
बैतूल विधायक का बयान सुनने के लिए यहां क्लिक करें…
नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद उनके प्रस्तावक बने और उन्हें मंच तक हाथ पकड़कर लेकर गए। इस दौरान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल और वीडी शर्मा भी उनके समर्थन में मौजूद थे।
हेमंत खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विवेक शेजवलकर और सरोज पांडे की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।
हेमंत खंडेलवाल को राजनीति विरासत में मिली है। उनके पिता विजय खंडेलवाल मध्यप्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता रहे हैं और बैतूल से सांसद रह चुके हैं। 2008 में पिता के निधन के बाद हेमंत खंडेलवाल ने उपचुनाव में जीतकर लोकसभा में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 2013 और 2023 में बैतूल से विधायक के रूप में जीत दर्ज की। वे बीजेपी जिलाध्यक्ष और प्रदेश कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी काम कर चुके हैं।
3 सितंबर 1964 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्मे हेमंत खंडेलवाल पेशे से किसान और उद्योगपति भी हैं। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। राजनीतिक अनुभव और पारिवारिक विरासत के कारण उन्हें संगठन में लंबे समय से अहम जिम्मेदारियां दी जाती रही हैं।
हेमंत खंडेलवाल वीडी शर्मा की जगह प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे, जो 2020 से यह जिम्मेदारी निभा रहे थे। माना जा रहा है कि अब बीजेपी ने चंबल क्षेत्र के बाद मध्यभारत क्षेत्र के नेता को कमान देकर संतुलन साधने की कोशिश की है।
वीडी शर्मा को दो बार एक्सटेंशन दिया गया था, लेकिन अब पार्टी ने नई ऊर्जा और संतुलन के साथ संगठन में बदलाव का फैसला लिया है।