Aditi Rawat
12 Oct 2025
जबलपुर में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस विभाग ने अपने एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को खो दिया। गोहलपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमेश जाटव (61) की मौत उस समय हो गई, जब डिलाईट टॉकीज के पास एक 407 वाहन का दरवाजा अचानक खुल गया और वे उससे टकराकर गिर पड़े। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डिलाईट टॉकीज के पास रविवार दोपहर की बताई जा रही है। प्रधान आरक्षक रमेश जाटव अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे, तभी सड़क किनारे चल रहे 407 वाहन का साइड दरवाजा अचानक खुल गया। जाटव उसी दरवाजे से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें ओमेगा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया, टीआई गोहलपुर रीतेश पांडे, टीआई ओमती राजपाल बघेल और टीआई सिविल लाइन अनूप नामदेव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
प्रधान आरक्षक रमेश जाटव को उनके सहकर्मी एक ईमानदार, अनुशासित और शांत स्वभाव वाले अधिकारी के रूप में जानते थे। उन्होंने कई वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दीं और कर्तव्यनिष्ठा के लिए विभाग में एक अलग पहचान बनाई थी। उनकी अचानक हुई मौत से जबलपुर पुलिस परिवार में शोक का माहौल है।
सीएसपी सोनू कर्मी ने बताया कि हादसे की प्रारंभिक जांच में 407 वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीएसपी ने कहा- जो भी व्यक्ति इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रमेश जाटव के शव को मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय मॉर्चुरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस विभाग ने दिवंगत आरक्षक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।