अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

इजराइल-हमास संघर्ष : हमास ने चार महिला सैनिकों को किया रिहा, इसके बदले 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा इजराइल

तेल अवीन। इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष के बीच हमास ने चार इजराइली महिला सैनिकों को रिहा किया है। ये सैनिक 15 महीनों से हमास की कैद में थीं और शनिवार को इन्हें रेडक्रॉस की मदद से इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) को सौंपा गया। इस रिहाई के बदले इजराइल 200 फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा।

नाहल ओज एयरपोर्ट से अगवा की गईं

रिहा की गई महिला सैनिकों के नाम करीना एरिएव, डेनिएला गिल्बोओ, नामा लेवी और लिरी अल्बाग हैं। ये सैनिक नाहल ओज एयरपोर्ट से अगवा की गई सात महिला सैनिकों में शामिल थीं। इन सैनिकों को पहले रेडक्रॉस के माध्यम से पांच गाड़ियों में दक्षिणी इजराइल के एक कैंप लाया गया, जहां से इन्हें IDF को सौंप दिया गया। कैंप में सैनिकों की उनके परिवार के साथ मुलाकात कराई गई। इजराइली अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उनकी शारीरिक स्थिति ठीक है, हालांकि मानसिक स्वास्थ्य की जांच अभी बाकी है।

अर्बेल येहुद को छोड़ने से नाराज है इजराइल

इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने हमास की कैद में मौजूद महिला बंधक अर्बेल येहुद और अन्य बंधकों की रिहाई न होने पर नाराजगी जताई है। पीएमओ ने इसे सीजफायर समझौते का उल्लंघन बताया है। अर्बेल, शिरी बिबास और उनके दो बच्चों की रिहाई न होने पर इजराइल ने गाजा के निवासियों को उत्तरी गाजा पट्टी में जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। हमास ने आश्वासन दिया है कि अर्बेल येहुद को अगले शनिवार को रिहा किया जाएगा।

दोनों देशों में तय हुई सीजफायर डील

हमास और इजराइल के बीच सीजफायर डील तीन चरणों में पूरी होगी।

पहला चरण- 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में युद्धविराम लागू रहेगा। इस चरण में हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। हर महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।

दूसरा चरण- 3 फरवरी तक पहले चरण की सफलता के बाद दूसरे चरण की शुरुआत होगी। इजराइल 1,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें से 190 कैदी 15 साल से ज्यादा समय से सजा काट रहे हैं।

तीसरा चरण- अंतिम चरण में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। मारे गए बंधकों के शव इजराइल को सौंपे जाएंगे। इसे पूरा होने में 3 से 5 साल का समय लग सकता है।

कतर और अन्य देशों की मध्यस्थता

सीजफायर डील पर बातचीत कतर की राजधानी दोहा में कई हफ्तों से चल रही थी। इसमें मिस्र और अमेरिका ने भी मध्यस्थता की। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद ने बुधवार को दोनों पक्षों से मुलाकात कर डील को अंतिम रूप दिया।

15 महीने पहले शुरू हुआ युद्ध

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने नाहल ओज एयरपोर्ट पर हमला कर 1,200 लोगों की हत्या और 251 को बंधक बना लिया था। अब तक हमास 164 बंधकों को रिहा कर चुका है। इजराइल ने अब तक 700 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के लिए योजना बनाई है।

ये भी पढ़ें- FIITJEE के मालिक समेत 12 पर केस दर्ज, बिना किसी सूचना के बंद हुए कई सेंटर

संबंधित खबरें...

Back to top button