
नई दिल्ली। देशभर में फिटजी के 73 केंद्र अचानक बंद होने से पेरेंट्स और स्टूडेंट्स के साथ-साथ टीचर्स भी परेशान हैं। टीचर्स को पिछले एक साल में सिर्फ 4 महीने की सैलरी ही मिल पाई है। कई शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है। फिटजी के मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिक्षकों को कई महीने से नहीं मिला वेतन
दिल्ली-नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं इस केस में फिटजी के मालिक डीके गोयल, चीफ फाइनेंस ऑफिसर (सीएफओ) राजीव बब्बर, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) मनीष आनंद, ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश समेत 12 लोगों को नामजद किया गया है।
नोएडा पुलिस के डिप्टी कमिश्नर रामबदन सिंह ने कहा कि इन सभी के खिलाफ आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिटजी ने शिक्षकों को कई महीनों से वेतन नहीं दिया है। इस वजह से उन्होंने इस्तीफ दे दिया है। इसके दो सेंटर के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लाखों रुपए की फीस का भुगतान करने वाले कई छात्र और उनके पेरेन्ट्स परेशानी में पड़ गए हैं।
फीटजी के अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज
लक्ष्मी नगर सेंटर के एक छात्र की मां ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के लिए 5.4 लाख रुपए की फीस का भुगतान किया था। उनका लड़का पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित फिटजी केंद्र में इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सेंटर बिना किसी जानकारी दिए करीब एक सप्ताह से बंद है। फिटजी के सेक्टर 62 सेंटर के खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, गाजियाबाद के राज नगर इलाके में भी फिटजी सेंटर के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें, डीके गोयल फिटजी के मालिक हैं। वो खुद आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने फिटजी की शुरुआत 1992 में दिल्ली से की। आज पूरे देश में फिटजी 70 से ज्यादा सेंटर हैं। दिल्ली, नोएडा, पटना, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई समेत कई शहरों में इसके सेंटर हैं, जहां हाल के दिनों में इसके कुछ सेंटर बंद हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Republic Day : 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, आखिर संविधान का क्या है महत्व ?
One Comment