Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
ग्वालियर में एक दर्दनाक हादसे में 47 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। देवेंद्र जाटव को तीन ट्रक एक के बाद एक रौंदते चले गए। यह हादसा रविवार रात करीब 2 बजे एबी रोड पर रामद्वारा के पास लक्ष्मीगंज पुलिया पर हुआ। ये हादसा तब हुआ जब देवेंद्र जाटव होटल से सब्जी लेने जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र जाटव को एक ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर गिर गए। इसके बाद दो और ट्रक उनके ऊपर से गुजर गए, जिससे उनके दोनों पैर सड़क से चिपक गए। उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
देवेंद्र जाटव की बड़ी बेटी की सगाई मंगलवार को होनी थी। वे आज बेटी के होने वाले ससुराल जाने वाले थे। हादसे की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। देवेंद्र जाटव के भाई गजेंद्र जाटव ने जनकगंज थाने में FIR दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास एक शराब दुकान के सीसीटीवी कैमरे में पूरा हादसा रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे सिर्फ 20 सेकंड में एक के बाद एक तीन ट्रक देवेंद्र के ऊपर से गुजरते हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे में शामिल ट्रकों की पहचान की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है।