
बिजनेस डेस्क। गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में कंपनी के करीब 5.15 मिलियन डॉलर (लगभग 43 करोड़ रुपए) के शेयर बेचे हैं। यह जानकारी अमेरिका की Securities and Exchange Commission (SEC) को दी गई एक फाइलिंग से सामने आई है।
पिचाई ने Class C Capital Stock को $157.23 से $159.97 प्रति शेयर की कीमत पर बेचा, जबकि कंपनी का स्टॉक फिलहाल अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर $147.22 के करीब कारोबार कर रहा है।
नियमित ‘ट्रेडिंग प्लान’ के तहत हुई बिक्री
यह लेन-देन Rule 10b5-1 Trading Plan के तहत किया गया है, जिसे सुंदर पिचाई ने 2 दिसंबर 2024 को अपनाया था। यह योजना कंपनी के अंदरूनी अधिकारियों को पहले से तय समय पर शेयर बेचने की अनुमति देती है ताकि इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों से बचा जा सके।
अभी भी लाखों शेयरों के मालिक हैं पिचाई
इन लेन-देन के बाद भी सुंदर पिचाई के पास अब भी 2,717,696 Class C शेयर हैं। इसके अलावा उनके पास 227,560 Class A शेयर और 224,169 Google Stock Units हैं, जो समय के साथ Class C में बदल जाएंगे।
2026 तक चलेगा शेयर बिक्री का प्लान
फरवरी 2025 में SEC को दी गई सालाना फाइलिंग में बताया गया था कि सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि पिचाई के नेतृत्व वाली Pichai Family Foundation ने 876,000 Class C शेयरों को बेचने का निर्णय लिया है। यह योजना 18 अप्रैल 2026 तक चलेगी। फाउंडेशन के पास दिसंबर 2024 तक 811,275 शेयर थे।
करीब 20% गिर चुका है गूगल का स्टॉक
हालांकि, गूगल का स्टॉक इस साल अब तक करीब 20% गिर चुका है, फिर भी InvestingPro के अनुसार कंपनी की वित्तीय स्थिति ‘GREAT’ मानी गई है।
विश्लेषकों का कहना है कि, गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और सर्च इंजन में मजबूत पकड़ उसे बाजार में टिकाए हुए है।
$1.79 ट्रिलियन है कंपनी की मार्केट वैल्यू
Alphabet की मौजूदा मार्केट वैल्यू $1.79 ट्रिलियन है। कई वॉल स्ट्रीट विश्लेषकों ने इसके शेयर के लिए $167 से $240 के बीच प्राइस टारगेट तय किए हैं, जो इसके मौजूदा स्तर से कहीं ऊपर हैं।
AI में निवेश और मजबूत प्रोडक्ट इकोसिस्टम की वजह से कंपनी के भविष्य को लेकर उम्मीदें बनी हुई हैं।