
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के जंगल में लगी भीषण आग के कारण दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। आग बुझाने के बाद ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
कहां हुई घटना ?
यह घटना मानिकपुर रेल खंड के बांसा पहाड़ स्टेशन के पास की है। जंगल में लगी आग रेलवे स्टेशन के करीब पहुंच गई, जिससे रेलवे प्रबंधन ने गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस को रोकने का निर्णय लिया। रेलवे स्टाफ, गैंगमैन और अन्य कर्मियों ने पटरी के किनारे लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। जब आग नियंत्रित हो गई, तब ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया गया।
कितनी देर तक रुकीं ट्रेनें?
आग और धुएं की वजह से सतना-मानिकपुर के बीच हावड़ा-मुंबई रेलवे ट्रैक पर स्थित बांसा पहाड़ स्टेशन पर दोनों ट्रेनों को करीब 10-10 मिनट तक रोकना पड़ा। इस दौरान यात्रियों की सांसें अटकी रहीं, क्योंकि आग ट्रैक के नजदीक तक पहुंच गई थी।
यात्रियों में दहशत, रेलवे प्रशासन सतर्क
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे रेलवे ट्रैक पर भी खतरा मंडराने लगता है। प्रशासन ने ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।