
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आपसी विवाद में एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया कि नौनेरा निवासी शिवनंदन सिंह तोमर, छोटू तोमर का गांव के ही मनमोहन सिंह, विष्णु तोमर, अमरसिंह और गौतम तोमर से रास्ते को लेकर रविवार को भारी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी शुरू हो गई।
गोली लगने से शिवनंदन की मौत
इसी दौरान एक पक्ष की गोलीबारी में शिवनंदन सिंह (60) की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं छोटू सिंह तोमर घायल हो गया, उसका ग्वालियर में इलाज चल रहा है।
तीन पर हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने मनमोहन सिंह, विष्णु तोमर, अमरसिंह और गौतम तोमर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- यूपी में Map बना काल : गलत रास्ते पर ले गया गूगल मैप… अधूरे पुल पर चढ़ी कार, नदी में गिरी; तीन युवकों की मौत
One Comment