सास का रोल नहीं करना चाहती अमीषा पटेल, गदर-2 के डायरेक्टर पर भड़की, कहा- 100 करोड़ भी दोगे तो सास का रोल नहीं निभाऊंगी
Publish Date: 21 Dec 2024, 4:24 PM (IST)Reading Time: 3 Minute Read
अमीषा पटेल गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा से नाराज दिखाई दी। हाल ही में, अनिल शर्मा ने बताया कि अमीषा गदर-2 में सास का रोल करने के लिए तैयार नहीं थी और उन्होंने उनकी उम्र पर भी टिप्पणी की। इसके जवाब में, अमीषा ने अनिल शर्मा का इंटरव्यू X प्लेटफॉर्म पर री-पोस्ट किया और कहा कि यह फिल्म है, असल जीवन की सच्चाई नहीं, इसलिए मैं इसे मना कर सकती हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर उन्हें 100 करोड़ भी मिलें, तो भी वह सास का रोल नहीं निभाएंगी।
फिल्म को लेकर अमीषा की इक्छाएं पूरी नहीं हो पाई- अनिल
अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि अमीषा पटेल को गदर 2 में उतनी जगह नहीं मिली, जितनी गदर में मिली थी, और उनकी कुछ इच्छाएं पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने यह भी कहा कि वो अपनी उम्र को नहीं समझ पाई, क्योंकि जब आप एक किरदार में मां की भूमिका निभा रहे हैं, तो उसके अनुसार सास का रोल भी करना पड़ेगा।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डायरेक्टर ने कहा, ‘उन्होंने कई दफा मुझसे कहा भी था कि मैं सासू मां का रोल कभी नहीं करूंगी। शायद आजकल ब्रांडिंग की दुनिया है तो ब्रांड में शायद ऐसा होता है। कहीं से उनके मन में एक कॉन्फ्लिक्ट क्रिएट हुआ। उन कॉन्फ्लिक्ट को कभी हालात अच्छा तो कभी बुरा बना देते हैं। मेरे लिए आज भी अमीषा गदर वाली सकीना हैं, मैं कभी उनकी कोई बात का जवाब नहीं देता हूं।’
गदर 2 की शूटिंग के दौरान अनिल से बात नहीं करती थी अमीषा
अमीषा ने अनिल शर्मा का इंटरव्यू X प्लेटफॉर्म पर री-पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रिय अनिल जी, ये असल परिवारों की सच्चाई नहीं बल्कि सिर्फ एक फिल्म है। ऐसे में मुझे ये कहने का पूरा अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। आपकी इज्जत करती हूं, लेकिन अगर आप मुझे 100 करोड़ रुपए भी दें तब भी मैं गदर या किसी दूसरी फिल्म में कभी सास का रोल नहीं निभाऊंगी।’
इसके साथ फिल्म रिलीज से कुछ ही दिन पहले, एक्ट्रेस ने अनिल शर्मा पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स को पैसे नहीं दिए थे। इस मुद्दे पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट भी लिखी थी। इसके अलावा, अमीषा ने कई इंटरव्यू में यह भी कहा था कि गदर 2 की शूटिंग के दौरान उनके और अनिल शर्मा के बीच क्रिएटिव डिफरेंस के कारण बातचीत बंद हो गई थी।
ये भी पढ़ें- भोपाल के वन विहार में दहाड़ेंगे गिर के शेर, 16 सालों बाद बनी बात, इन्हें मिलाकर 5 हो जाएगी संख्या