ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हीरानगर में 2-3 टेररिस्ट छुपे होने की आशंका, दोनों ओर से फायरिंग जारी

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हिरानगर क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। गोलीबारी रुक-रुककर जारी है।

कैसे हुई मुठभेड़ की शुरुआत?

घटना तब शुरू हुई जब गांव सयाल में कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सान्याल गांव के पास तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम आतंकियों के करीब पहुंची, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद सुरक्षा बलों ने सान्याल गांव के पास तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षा बलों की जॉइंट टीम आतंकियों के नजदीक पहुंची, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। गोलीबारी रुक-रुककर जारी है।

घने जंगल होने से ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण

सुरक्षा बलों ने तुरंत सेना, विशेष अभियान समूह (SOG), और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य आतंकियों को घेरकर उन्हें निष्क्रिय करना है।

सूत्रों के मुताबिक, इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। यह घना जंगल क्षेत्र है, जिससे ऑपरेशन को अंजाम देना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। सुरक्षा बलों ने इलाके में अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया है और अभियान को तेज कर दिया गया है।

पिछले हफ्ते भी हुई थी मुठभेड़

यह पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी हो। इससे पहले 17 मार्च को कुपवाड़ा जिले में LoC से सटे खुरमोरा राजवार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया था, जबकि कुछ आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में सफल रहे थे। मुठभेड़ के दौरान एक भारतीय सैनिक भी घायल हुआ था।

ये भी पढ़ें- Assam Board Exam : पेपर लीक के कारण असम बोर्ड ने रद्द की 11वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं, 24 से 29 मार्च तक होने थे एग्जाम

संबंधित खबरें...

Back to top button