Naresh Bhagoria
8 Jan 2026
Naresh Bhagoria
8 Jan 2026
Manisha Dhanwani
8 Jan 2026
Manisha Dhanwani
8 Jan 2026
Naresh Bhagoria
8 Jan 2026
नई दिल्ली। चुनाव आयोग को लेकर उठे 'वोट चोरी' के आरोपों के बीच विपक्षी दलों ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मानसून सत्र में विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है। हालांकि इस पर औपचारिक निर्णय अभी नहीं लिया गया है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि पार्टी लोकतंत्र के सभी संवैधानिक हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “जरूरत पड़ी तो नियमों के तहत हम लोकतंत्र के सभी हथियारों का इस्तेमाल करेंगे। महाभियोग पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन जरूरत पड़ी तो कुछ भी कर सकते हैं।”
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ संबंधी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता द्वारा लगाए गए आरोप संविधान का अपमान हैं। उन्होंने राहुल गांधी से सात दिन के भीतर शपथपत्र देने या फिर देश से माफी मांगने को कहा। ज्ञानेश कुमार ने साफ कहा, “तीसरा कोई विकल्प नहीं है।”
ये भी पढ़ें: ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ा, चार दिन में वसूल किया बजट का 90 फीसदी
राहुल गांधी ने सीईसी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग उनसे हलफनामा मांग रहा है, लेकिन जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर वही आरोप लगाते हैं तो उनसे कोई जवाब नहीं मांगा जाता।
वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से संसद की कार्यवाही बाधित न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से जुड़े मुद्दों पर संसद में अराजकता फैलाने के बजाय विपक्ष को रचनात्मक संवाद करना चाहिए।
(इनपुट एएनआई)