इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Dewas News : सुपर मार्केट में लगी भीषण आग, 10 दुकानों को लिया चपेट में, लाखों का नुकसान

देवास। शहर के जवाहर चौक स्थित सुपर मार्केट में सोमवार देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच भीषण आग लग गई। इस आगजनी में कपड़ों की 8-10 दुकानों को भारी नुकसान हुआ। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम और बीएनपी की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लगभग 10-12 दमकल गाड़ियों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

तीन दुकानें पूरी तरह जलकर खाक

आग लगने के चलते रानी कलेक्शन, लक्ष्मी श्रृंगार, प्रदीप कलेक्शन, और सांवरिया कलेक्शन समेत तीन दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। मार्केट में स्थित अन्य दुकानों को भी आंशिक नुकसान हुआ है। घटना के बाद पूरा मार्केट धुएं से काला पड़ गया।

आग का कारण अज्ञात, लाखों का नुकसान

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। नुकसान का सटीक आकलन और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। कॉस्मेटिक्स की दुकान के मालिक योगेन्द्र मोहरी ने बताया कि सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “नीचे की करीब आधा दर्जन दुकानों में आग लगी थी। मार्केट में मौजूद फ्लैट्स में रहने वाले लोग भी सुरक्षित बच गए। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है।”

कारणों की जांच की जाएगी

सुबह के समय दुकानों से धुआं निकलते देख दमकल की टीम फिर से मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस आग के कारणों और कुल नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं। एएसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में स्थित सुपर मार्केट में देर रात आग लगी थी। फिलहाल आग कैसे लगी यह जांच की जाएगी। मार्केट में नीचे कमर्शियल एरिया व उपर रेसीडेंशल एरिया है, जिसमें करीब 20 परिवार निवासरत हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button