
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कार्यालय के मुख्य गेट पर संविदा नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन हो रहा है। बता दें कि नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट के पदों पर पिछले साल 3 और 4 अगस्त को भर्ती परीक्षा करवाई गई थी। लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जिसके विरोध में आज अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं।
मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश संयोजक रवि परमार के नेतृत्व अभ्यर्थियों ने एनएचएम के गेट पर तालाबंदी की। रवि परमार ने एनएचएम में फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि एनएचएम में परीक्षा होने के पहले ही पेपर लाखों रूपए में बेचा जाता है। वहीं, भर्ती परीक्षाओं में भी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। संविदा नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट की भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी रिजल्ट की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। उसके बावजूद उनका रिजल्ट जारी नहीं किया गया। अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आज प्रदर्शन किया गया है। अगर जल्दी रिजल्ट घोषित नहीं किया तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।
#भोपाल : #NHM कार्यालय के मुख्य गेट पर #संविदा_नर्सिंग_स्टाफ और फार्मासिस्ट के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन। #एनएसयूआई ने #NHM में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया।@nsui @NSUIMP #PeoplesUpdate @CMMadhyaPradesh #Corruption #Fraud pic.twitter.com/vuQrCJmWGZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 6, 2023
रिजल्ट के इंतजार में लगाने पड़ रहे चक्कर
कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले तो कई सालों तक भर्ती परीक्षाएं नहीं होती हैं और अगर परीक्षाएं हो जाती हैं तो सालों तक रिजल्ट के इंतजार में चक्कर लगाने पड़ते हैं। कभी परीक्षाओं का रिजल्ट लीक हो जाता है तो कभी पेपर ही लिक हो जाता है। इसके कारण प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ता है। एनएसयूआई ने मांग की कि नर्सिंग परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे हजारों छात्र छात्राओं को आवागमन का भत्ता दिया जाए और उनकी परीक्षा जल्द कराई जाएं।
ये भी पढ़ें- NHM पेपर लीक के विरोध में NSUI का अनोखा प्रदर्शन; सरकार और स्वास्थ्य मंत्री की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ