Aakash Waghmare
18 Jan 2026
लखनऊ। इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से बागडोगरा जा रही फ्लाइट 6E-6650 में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सुबह 8:46 बजे यह धमकी मिली। जिसके बाद तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान सुबह 9:17 बजे सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालकर विमान को आइसोलेशन बे में पार्क किया गया। बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विमान का घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षा जांच में पाया गया कि बम की धमकी का संदेश विमान के बाथरूम में एक नैपकिन पर लिखा हुआ था। संदेश में साफ तौर पर लिखा था- प्लेन में बम है। एक यात्री ने यह संदेश देखा और तुरंत क्रू मेंबर को सूचित किया। इसके बाद पायलट ने बिना देर किए विमान को नजदीकी सुरक्षित एयरपोर्ट, लखनऊ, पर डायवर्ट करने का निर्णय लिया।
विमान में कुल 238 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री (8 बच्चे), 6 क्रू मेंबर और 2 पायलट शामिल थे। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विमान के अंदर और लगेज की सघन जांच की जा रही है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि, बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हैं और स्थिति नियंत्रण में है।
जानकारी के अनुसार, विमान के लगेज कंपार्टमेंट में पैक्ड रेडियोएक्टिव सामग्री भी ले जाने की सूचना थी। इसे देखते हुए बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTAC) का गठन किया गया, जो मामले का आकलन कर रही है। क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) विमान को पूरी तरह घेराबंदी में लेकर जांच कर रही है और आवश्यक सुरक्षा कदम उठा रही है।
यात्रियों का कहना था कि. क्रू मेंबर और पायलट ने पेशेवर और तुरंत कार्रवाई की। एयरलाइन ने भी यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग को तुरंत मंजूरी दी। इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि, सभी यात्रियों और क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और विमान की पूरी जांच की जा रही है।
लखनऊ एयरपोर्ट पर हाल ही में कई इमरजेंसी और बम धमकियों की घटनाएं हुई हैं।
19 अक्टूबर 2024- स्टार एयर की फ्लाइट को बम की धमकी, कार्गो और विमान की तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला।
30 अक्टूबर 2024- इंडिगो की दो फ्लाइट्स (6E-518 दिल्ली-लखनऊ और 6E-1416 अबू धाबी-लखनऊ) को धमकी मिली, जांच में कोई संदिग्ध नहीं पाया गया।
7 नवंबर 2025- खराब मौसम के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर तीन इंडिगो विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।
इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि, एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हर आपातकालीन स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहती हैं।