Aniruddh Singh
14 Sep 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में एक सुंदर और स्वस्थ बछिया का जन्म हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस खुशी के मौके पर अपनी गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और नवजात बछिया का स्वागत बड़े हर्षोल्लास से किया। यह बछिया मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में जन्मी पहली बछिया है, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा ‘कमला’ नाम दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को महालक्ष्मी व्रत पूजन के अवसर पर स्वयं गौशाला पहुंचकर नवजात बछिया का स्वागत किया। उन्होंने ‘कमला’ का तिलक लगाकर आदरपूर्वक स्वागत किया और उसे गोद में लेकर प्यार से दुलार किया। इसके साथ ही निवास में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मिष्ठान्न भी वितरित कर इस खुशी के मौके को विशेष बनाया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। यह जन्म एक सकारात्मक संकेत है कि हम अपने देश की परंपराओं को संरक्षित करते हुए आधुनिक युग में भी प्रकृति व पशुधन की सेवा को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘कमला’ नामक यह बछिया मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में आने वाली खुशियों का प्रतीक बन जाएगी।
‘कमला’ बछिया का नामकरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है ताकि यह हमेशा एक प्रेरणा बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम हमारे देश की परंपरा व संस्कार को आगे बढ़ाने का प्रयास है। भविष्य में ‘कमला’ गौशाला के अन्य गायों के साथ सुरक्षित रूप से पालन-पोषण किया जाएगा।