
नई दिल्ली। चीन में बेकाबू होते कोरोनावायरस (Covid -19) की दहशत एक बार फिर पूरी दुनिया में फैल गई है। वायरस अभी चीन की सीमाओं तक सीमित है, लेकिन जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उन्हें देखकर डर है कि यह एक बार फिर पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। चीन के अलावा अमेरिका, जापान, कोरिया और ब्राजील को लेकर भी सरकार अलर्ट है।
चीन में कोरोना की स्थिति
बिगड़ती स्थिति देखते हुए सभी के मन में सवाल है कि क्या खतरे को देखते हुए प्रतिबंध नहीं शुरू करने चाहिए। दरअसल, चीन से जो रिपोर्ट आ रही हैं, उनके मुताबिक सरकार द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद ही स्थिति बिगड़ी है। अस्पतालों में मरीज डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं। एक-एक बेड पर दो-दो मरीज हैं। श्मशान घाटों पर इतने शव हैं कि कर्मचारियों को ओवरटाइम करना पड़ रहा है। यह तस्वीर भयावह नहीं है तो और क्या है। हालांकि, अभी दुनिया के पास इससे बचने के लिए वक्त है।
भारत में अभी पैनिक की जरूरत नहीं
तो क्या उड़ानें बंद होनी चाहिए, भारत में भी प्रतिबंध शुरू होने चाहिए? इसी तरह के तमाम सवालों के जवाब अब कोरोना के लिए बने एडवाइजरी ग्रुप की तरफ से आए हैं। इसमें कहा गया है कि भारत में कोरोना के खतरे को लेकर किसी भी तरह के पैनिक की जरूरत नहीं है। कोविड वर्किंग ग्रुप NTAGI के चीफ एनके अरोड़ा ने कहा कि भारत के लोगों में वैक्सीनेशन और नेचुरल इंफेक्शन के चलते हाइब्रिड इम्यूनिटी है।
वैक्सीनेशन के चलते स्थिति नियंत्रण में
उन्होंने बताया कि देश में वैक्सीनेशन के चलते कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है और अभी चिंता की कोई बात नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि चीन की स्थिति पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। अरोड़ा का कहना है कि भारत में ओमीक्रोन के सब वैरिएंट नहीं फैल रहे हैं, संभवत: यहां नए मामलों में इसीलिए कमी है।
लगातार हो रही जीनोम सीक्वेंसिंग
अरोड़ा का कहना है कि हम लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं। इससे कोरोना के नए वेरिएंट्स की पहचान समय रहते हो जएगी। इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी सर्विलांस को बढ़ाने की जरूरत है, खासतौर पर उन लोगों की पहचान जरूरी है जो विदेश से लौट रहे हैं और उनमें कोरोना जैसे लक्षण हैं। अभी एयरपोर्ट्स पर ट्रैफिक बंद करने के मुद्दे पर सरकार की तरफ से कोई विचार नहीं किया गया है।
सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा रोकने की सलाह दी
लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कमर कसी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाई लेवल मीटिंग बुलाने के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा को देश हित में स्थगित करने की बात कही है। इस बीच सवाल उठने लगे हैं कि क्या सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा ही कोरोना का संक्रमण रोकने या फैलाने के लिए जिम्मेदार है?
कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की इस अपील को भाजपा की बौखलाहट बताया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा और सरकार बौखला गए हैं। इसीलिए इसे स्थगित करने के लिए राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है।
मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, लोगों को चिंता करने की नहीं सावधानी बरतने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार जो भी दिशा निर्देश जारी करेगा उसका प्रदेश सरकार सख्ती से पालन करेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, चीन से भारत आने वाली फ्लाइट को लेकर भी केंद्र सरकार जरूरी निर्णय लेगी।
#भोपाल: #चीन में #कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान,लोगों को चिंता की जरूरत नहीं है केवल सावधानी बरतने की आवश्यकता है,केंद्र सरकार जो भी दिशा निर्देश जारी करेगी उसका प्रदेश सरकार सख्ती से पालन करेगी#CovidChina #PeoplesUpdate @VishvasSarang pic.twitter.com/8X4ivU7pCV
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 21, 2022
ये भी पढ़ें- चीन में खतरनाक हुआ Covid-19, केंद्र ने राहुल गांधी से कहा- भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करें